सहारनपुर: गुरुवार को स्कूली छात्राओं ने पेंसिल से सहारनपुर डीएम अखिलेश सिंह का चित्र बनाकर उन्हें भेंट किया. डीएम को चित्र भेंट करने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची छात्राओं ने बताया कि कोरोना वायरस से जंग में डीएम की भूमिका को देखते हुए उन्होंने यह चित्र बनाया है.
कोविड-19 से लोगों को बचाने के लिए जिले में कोरोना वारियर्स के तौर पर स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, मीडिया कर्मी आदि दिन रात ड्यूटी पर तैनात हैं, जिन्हें आम जनता द्वारा हर रोज सराहा जा रहा है. इसी कड़ी में सहारनपुर नगर की छात्राएं नैना स्वामी और सहर अनवर ने अपने हाथों से डीएम अखिलेश सिंह के चित्र का स्केच बनाया है. छात्राओं ने डीएम को स्केच में कोरोना योद्धा के रूप में दर्शाया. छात्राओं के इस पहल से हर कोई उनकी सरहाना कर रहा है.
डीएम को चित्र भेंट करते हुए छात्राओं ने कहा कि डीएम जिस तरह से दिन-रात कार्य कर रहे हैं, इसी से प्रेरित होकर हमने उनकी यह तस्वीर बनाई है. छात्राओं ने अपने पहले प्रयास में ही इस चित्र को बना लिया. छात्राओं के इस पहल से डीएम बेहद खुश हुए, उन्होंने छात्राओं को आशीर्वाद दिया.