ETV Bharat / state

आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम पर किया हमला, नोच नोचकर उतारा मौत के घाट - सहारनपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मिर्जापुर थाना क्षेत्र में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने 12 वर्षीय मासूम पर हमला बोल दिया, जिससे मासूम की मौत हो गई. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 3:32 PM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को मिर्जापुर थाना क्षेत्र के पाडली ग्रंट गांव में आवारा कुत्तों ने एक मासूम पर हमला कर दिया. इस दौरान आवारा कुत्तों ने मासूम को नोच नोचकर मौत के घाट उतार दिया. मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.

जानकारी देते मृतक मासूम के परिजन.

दरअसल, पूरा मामला सहारनपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के पाडली ग्रंट गांव का है, जहां शुक्रवार को कुछ बच्चे गांव के पास ही आम के बाग के पास खेल रहे थे. इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया. इस दौरान बाकी बच्चे तो भाग गए, लेकिन 12 वर्षीय आमिर पुत्र सईद को आवारा कुत्तों ने घेर लिया. आवारा कुत्तों ने आमिर को नोच नोचकर लहूलुहान कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

आवारा कुत्तों के हमले के दौरान वहां से भागे अन्य बच्चों ने आमिर के घर पहुंच जानकारी दी. आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पहुंच गए. परिजन घायल आमिर को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. आमिर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. वहीं ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें:- रामपुर: दहेज के खातिर पति ने दिया तीन तलाक, हलाला के नाम पर देवर ने किया दुष्कर्म

इस घटना के बाद से बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर आवारा कुत्तों से कब निजात मिलेगी. जिले में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं. आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से प्रशासन पर भी सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर क्‍यों इन आवारा कुत्तों को हटाने का बंदोबस्‍त नहीं किया जा रहा है. वहीं आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं.

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को मिर्जापुर थाना क्षेत्र के पाडली ग्रंट गांव में आवारा कुत्तों ने एक मासूम पर हमला कर दिया. इस दौरान आवारा कुत्तों ने मासूम को नोच नोचकर मौत के घाट उतार दिया. मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.

जानकारी देते मृतक मासूम के परिजन.

दरअसल, पूरा मामला सहारनपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के पाडली ग्रंट गांव का है, जहां शुक्रवार को कुछ बच्चे गांव के पास ही आम के बाग के पास खेल रहे थे. इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया. इस दौरान बाकी बच्चे तो भाग गए, लेकिन 12 वर्षीय आमिर पुत्र सईद को आवारा कुत्तों ने घेर लिया. आवारा कुत्तों ने आमिर को नोच नोचकर लहूलुहान कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

आवारा कुत्तों के हमले के दौरान वहां से भागे अन्य बच्चों ने आमिर के घर पहुंच जानकारी दी. आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पहुंच गए. परिजन घायल आमिर को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. आमिर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. वहीं ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें:- रामपुर: दहेज के खातिर पति ने दिया तीन तलाक, हलाला के नाम पर देवर ने किया दुष्कर्म

इस घटना के बाद से बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर आवारा कुत्तों से कब निजात मिलेगी. जिले में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं. आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से प्रशासन पर भी सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर क्‍यों इन आवारा कुत्तों को हटाने का बंदोबस्‍त नहीं किया जा रहा है. वहीं आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.