सहारनपुर: जिले में कर्मचारियों ने सरकार द्वारा भत्ते बंद किए जाने को लेकर विरोध जताया. कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया है. दरअसल, केंद्र और प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को मिल रहे भत्ते पूरी तरह से समाप्त कर दिए हैं.
केंद्र और प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को मिल रहे 6 भत्ते पूरी तरह से समाप्त कर दिए हैं. इसको लेकर मंगलवार को जिला अस्पताल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वावधान में कर्मचारियों ने विरोध जताया. कर्मचारियों ने कहा कि ऐसे निर्णय कर्मचारियों के साथ सौतेलेपन का प्रतीक है. पूर्व में भी इन भत्तों को स्थगित किया गया था, जिसका कर्मचारियों द्वारा विरोध किया गया था.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर में डॉक्टरों की कमी, इलाज के लिए भटक रहे मरीज
परिषद के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार डोभाल ने बताया कि भत्ते खत्म होने से प्रदेश के लाखों कर्मचारी राज्य सरकार के फैसले से निराश हैं. हालांकि कई सरकारी कर्मचारी ऐसे समय में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आपदा कोष में लगातार सहयोग भी कर रहे हैं. वहीं कई कर्मचारी अपने वेतन से अंशदान निकाल कर मजदूरों के लिए खाने का प्रबंध भी कर रहे हैं. इसके बावजूद सरकार द्वारा उन्हें प्रोत्साहन देने के बजाय उनके भत्ते खत्म कर दिए गए हैं.