सहारनपुर : जिले में जहरीली शराब को लेकर जहां जिला आबकारी अधिकारी सहित 6 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है. वहीं इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए नागल थानाध्यक्ष सहित 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी ने तीन टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी है.
जिले के नागल थाना क्षेत्र के उमाही कोटा सहित देवबंद तहसील क्षेत्र के गांव में जहरीली शराब का सेवन करने से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. वहीं इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने ईटीवी से बातचीत करते हुए बताया कि जहरीली शराब को लेकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें नागल थाना अध्यक्ष सहित 10 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर 3 टीमें गठित की गई हैं. साथ ही बॉर्डर क्षेत्र में भी उत्तराखंड पुलिस के साथ दबिश जारी है.
इस मामले में इंस्पेक्टर नागल को सस्पेंड किया गया है और उनके साथ-साथ जो प्रभावित तीन हलका चौकी क्षेत्र के जो सब इंस्पेक्टर है उनको भी सस्पेंड किया गया. हलके के 6 सिपाही भी सस्पेंड किए गए हैं. साथ ही हरिद्वार जनपद से भी वह अधिकारियों के संपर्क में है. क्षेत्र में जितने भी शराब तस्कर हैं. उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
एसएसपी ने बताया कि शराब तस्करियों की तलाश जारी है. बॉर्डर के आस-पास उत्तराखंड पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की जा रही है. जहरीली शराब को लेकर अभी सहारनपुर जनपद में दो से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. जोकि बॉर्डर क्षेत्र पर रहकर तस्करी का काम करते थे. इससे पहले भी बॉर्डर क्षेत्र के कई लोगों को मिलावटी शराब के संबंध में जेल भेजा गया है.