सहारनपुर: जनपद में हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसके चलते फल और सब्जी मंडी को शहर से बाहर स्थानांतरित किया गया है. थोक दुकानदार ही मंडी से सब्जी खरीद कर घर-घर पहुंचाएंगे. इसी का ज्याजा लेने पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने मंडी के बाहर बिना पास के घूम रहे लोगों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए.
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि फल और सब्जी मंडी शहर के बीच में थी. हॉटस्पॉट होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मंडी समिति के साथ मिलकर कुछ दिन पहले मंडी नगर से बाहर करने का निर्णय लिया. फल और सब्जी मंडी को अंबाला रोड पर शिफ्ट कर दिया गया. फल और सब्जी मंडी दोनों के बीच 500 मीटर की दूरी रखी गई है, जिससे कि लोगों की भीड़ कम हो.
लापरवाह लोगों पर हो रही कार्रवाई
एसएसपी ने कहा कि आज मैं जायजा लेने आया था कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है या नहीं. सभी ने मास्क पहना है या नहीं. थोड़ा ट्रैफिक और अन्य चीजों को रेगुलेट करने की आवश्यकता है उसको हम कर रहे हैं. पुलिस फोर्स अपनी ड्यूटी निभा रही है. मंडी में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैंं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.