सहारनपुर: एक ओर जहां प्रधान मंत्री मोदी ने देश के युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की है. वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पीएम मोदी की घोषणा को अमलीजामा पहनाने शुरू कर दिया है. शनिवार को व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन की ओर से सहारनपुर में मंडलीय रोजगार मेले का आयोजन किया है. व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने राजकीय ITI परिसर में आयोजित मेले का उद्घाटन किया. मेले में 7000 से ज्यादा युवक एवं युवतियों ने प्रतिभाग किया. 70 से ज्यादा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेकर नियुक्त पत्र वितरित किये हैं. इस दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश में 50 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है. मेले में 10 हजार से लेकर 30 हजार रुपये के वेतन पर रोजगार दिया जा रहा है.
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि 100 से ज्यादा कंपनियों को आमंत्रित किया गया था. इनमे से 70 कंपनियां आई हैं. सभी कंपनी पेन इंडिया की हैं. बेहतर रोजगार देने की संभावना बनी हुई है.
इसे भी पढ़े-कांग्रेस का योगी 2 सरकार पर बड़ा हमला, 100 दिन पूरे होने पर उठाए यह सवाल
इन कंपनियों के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. इसके बाद जो इम्प्लॉई अच्छा काम करेंगे कंपनियां उन्हें बेहतर वेतन देने का काम करेगी. उन्होंने बताया कि उनका विभाग इस प्रकार की प्रजेन्टेशन देकर विभिन्न आईटीआई में कौशल विकास विभाग और पॉलीटेक्निक कॉलेजो में युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने का काम कर रहा है.
पीएम मोदी एव सीएम योगी का संकल्प है कि, जो युवा टैक्निकल शिक्षित होंगे उनको रोजगार से जोड़ना है. इस संकल्प के जरिये देश प्रदेश का कोई भी युवा रोजगार से वंचित नही रहेगा. यह हमारी जिम्मेदारी है और इसके लिए हम सब कोशिश कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि सहारनपुर में टाटा, इंडिगो, महिंद्रा समेत बड़ी कंपनियां आई है. उन्होंने कहा कि ITI में नकल का खेल होता था लेकिन अब नहीं होता. क्योंकि सभी छात्र छात्राओं की परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जा रही है. ऑनलाइन परीक्षा में नकल करने और कराने की संभावना नही रहती.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप