सहारनपुर: एक दशक से बंद पड़ी शाकंभरी शुगर मिल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर रविवार को फिर से शुरू किया गया. इससे क्षेत्रीय किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि क्षेत्र के विकास में शुगर मिल मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से दस वर्षों से बंद पड़ी फैक्ट्री रविवार को चालू हो गई है. इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. मिल की शुरुआत पंडित राहुल शर्मा, पंडित ओमपाल शर्मा और पंडित हिमांशु शर्मा के द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चारण और हवन यज्ञ के साथ कराई गई.
शाकंभरी शुगर मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर नंदकिशोर चुघ ने कहा कि जो विश्वास क्षेत्र के किसानों ने उन पर किया है, वह अपनी पूरी टीम के साथ उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश क्षेत्र के किसानों के सहयोग से मिल को चलाने की है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह गन्ना की पैदावार को बढ़ाने का काम करें, जिससे मिल को गन्ने के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक नरेश सैनी, गन्ना सोसायटी के चैयरमेन सुधीर राणा, डायरेक्टर संजय तापड़िया, राहिल शेख, उपाध्यक्ष अश्वनी मित्तल, मिल महाप्रबंधक सुरेश शर्मा, एचआर हेड नायाब सिंह, गन्ना महाप्रबंधक सोमप्रकाश सिंह, गन्ना प्रबंधक अनिल सैनी, तकनीकी प्रबंधक डी पी शर्मा आदि किसान मौजूद रहे.
इसे भी पढ़े-योगी सरकार की पहल तेज, बंद पड़ी ये शुगर मिल फिर होगी धुएं से गुलजार
यह भी पढ़े-शुगर मिल के पुनः संचालन की घोषणा ने ही बढ़ा दिया जिले में गन्ने का रकबा