सहारनपुर: जिले के अंबेहटा कस्बे के लोग सोमवार को उस समय भौचक रह गए जब एसडीएम नकुड़ हिमांशु नागपाल (SDM Himanshu Nagpal) उन्हें रिक्शे में बैठकर शहर में घूमते नजर आए. दरअसल, नकुड़ तहसील के एसडीएम और आईएएस अधिकारी हिमांशु नागपाल (IAS Himanshu Nagpal) शहर में घूम-घूम कर लोगों से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे थे. इस दौरान वे ई-रिक्शा पर बैठकर लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट कर लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करते नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने पैदल ही कस्बे की गलियों में घूम-घूम कर लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की.
नकुड़ तहसील में बतौर एसडीएम तैनात आईएएस हिमांशु नागपाल की गितनी तेज तर्रार अधिकारियों में होती है. कोरोना कॉल में एसडीएम हिमांशु नागपाल बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं. सोमवार को वे एक ई-रिक्शा में बैठकर अंबेहटा कस्बे की छोटी-छोटी गलियों और मुख्य बाजार में घूमते दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया. साथ ही उन्होंने सड़क पर आते-जाते लोगों से भी वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी भी हासिल की और उनसे वैक्सीन लगवाने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : 9 IPS अधिकारियों के तबादले, प्रभाकर चौधरी बने मेरठ के SSP
इस मौके पर एसडीएम हिमांशु नागपाल ने कहा कि अंबेहटा में वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के लिए प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है, इसके लिए उन्होंने समाज के जिम्मेदार लोगों और स्वयंसेवी संगठनों से आगे आने की अपील की. आपको बता दें कि, इससे पहले आईएएस हिमांशु नागपाल साइकिल पर सावर होकर गंगोह में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूकता करते नजर आए थे.