सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. निजामुद्दीन मरकज के मुखिया मौलाना साद के ससुर का सैंपल नोएडा लैब से गायब हो गया, जिसके बाद नोएडा से लेकर सहारनपुर तक स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में सहारनपुर में डॉक्टरों की टीम ने क्वारंटाइन कक्ष में पहुंचकर मौलाना साद के ससुर का दोबारा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा.
राहत की बात यह है कि मौलाना साद के 15 ससुरालियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस संबंध में डीएम अखिलेश सिंह का कहना है कि नोएडा की लैब में 12 जिलों से हजारों लोगों के सैंपल आ रहे हैं. संख्या ज्यादा होने की वजह से मौलाना साद के ससुर का सैंपल मिस हुआ है.
दरअसल, निजामुद्दीन मरकज के मुखिया मौलाना साद की लापरवाही से देशभर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है. 60 फीसदी से ज्यादा संक्रमित मरीज तबलीगी जमाती और उनके नजदीकी रिश्तेदार हैं. मौलाना साद की ससुराल सहारनपुर के मोहल्ला मुफ्ती में है. यहां उनके दो रिश्तेदारों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद 14 अप्रैल को जिला प्रशासन ने मौलाना साद के सभी रिश्तेदारों को क्वारंटाइन कर दिया था. उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. जांच में मौलाना साद के तीन सालों समेत 15 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
23 दिन बीत जाने के बाद भी मौलाना साद के ससुर की जांच रिपोर्ट नहीं आई. इस बाबत जब स्वास्थ्य विभाग ने नोएडा लैब से संपर्क किया तो वहां उनका सैंपल नहीं होने का जवाब मिला. इसके बाद सहारनपुर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दोबारा मौलाना साद के ससुर का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया.
जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 191 हो गई है. इनमें से 104 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. एक लैब में करीब 12 जनपदों से हजारों सैंपल प्रतिदिन भेजे जा रहे हैं, जिसके चलते मौलाना सलमान का सैंपल मिस हुआ है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने दोबारा उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. अगले तीन दिन में उनकी रिपोर्ट आ जायेगी.
-अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी