सहारनपुर : एक ओर जहां पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बेखौफ अपराधी लूट, डकैती, हत्या जैसी घटनाओं को सरेआम अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को सहारनपुर में बदमाशों ने एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. युवक का शव गांव के बाहर हिंडन-गंगनहर क्रासिंग पुल पर पड़ा मिला. हत्या की सुचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं युवक की हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जामकर हंगामा किया. पुलिस मारे गए युवक के तीन साथियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
हिंडन-गंगनहर क्रासिंग पुल पर पड़ा मिला शव : सहारनपुर के थाना बड़गांव इलाके के गांव दल्हेड़ी निवासी 22 वर्षीय अजय का शव महेशपुर के पास हिंडन-गंगनहर क्रासिंग पुल पर पड़ा मिला. अजय के सिर में गोली मारी गई थी. पुलिस को मौके पर फ्रूटी, कोल्डड्रिंक, नमकीन और खाली गिलास मिले. आशंका जताई जा रही है कि मर्डर से पहले वहां पर पार्टी की गई होगी. पुलिस ने शक के आधार पर अजय के तीन दोस्तों को हिरासत में लिया है. अजय की हत्या की सुचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. हत्या किसने और क्यों की, इस बारे में स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हुई है.
मोबाइल ने कराई शिनाख्ता : हिंडन-गंगनहर क्रासिंग पुल से कुछ ग्रामीणों ने गुजरते समय युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा था. सुचना पर थाना बड़गांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. एसपी देहात सागर जैन भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तलाशी ली तो मृतक की जेब एक मोबाइल बरामद हुआ. इसके आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान कराई. शिनाख्त दल्हेड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय अजय पुत्र शिवकुमार के रूप में हुई।
सोची-समझी साजिश या कुछ और : जिस तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिया गया, पुलिस को उससे लग रहा है कि युवक की किसी के साथ कोई गहरी रंजिश थी. पु़लिस को मौके से 2 फ्रूटी, 4 ग्लास, एक बॉटल, नमकीन का पैकेट, एक मोबाइल, 315 बोर के दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और 12 बोर के दो कारतूस मिले हैं. आशंका है कि हत्याकांड को जिस तरह अंजाम दिया गया, वह सोची समझी साजिश हो सकती है. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : बाग में मिला युवक का खून से लथपथ शव, ग्रामीण बोले- हत्या हुई है, जांच में जुटी पुलिस