सहारनपुर: बेटे की चाहत में बीवी की हत्या करने वाले मस्जिद के ईमाम ने पत्नी के गर्भ में बेटी होने की आशंका में पत्नी को मस्जिद की छत से गिराकर मार डाला. यही नहीं उसने परिजनों को गुमराह कर शव को सपुर्देखाक कर दिया. मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्र से 9 दिन बाद निकाल कर पोस्टमॉर्टम कराया तो आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया. घटना के वक्त ईमाम की पत्नी 8 माह के गर्भ से थी. आरोपी ने तंत्रविद्या से पता लगाया था कि गर्भ में पल रहा शिशु बेटा नहीं बल्कि बेटी है. इस पर उसने 9 दिन पहले पत्नी को मस्जिद की छत से धक्का देकर मार दिया था.
थाना कुतुबशेर इलाके के 62 फुटा रोड पर स्थानीय मस्जिद के ईमाम मोहमद उस्मान की पत्नी हिना की 12 मई की रात संदिग्ध परिस्तिथियों में छत से गिरकर मौत हो गई थी. जिस मस्जिद से हिना गिरी थी उसी में मोहमद उस्मान ईमाम है. घटना वाले दिन उस्मान ने रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों को बताया था कि नींद की वजह से हिना मस्जिद की छत से गिरकर हादसे का शिकार हो गई थी. इसके बाद ससुरालियों ने बिना पोस्टमॉर्टम के ही शव को कब्रिस्तान में दफना दिया था.
बेटी की संदिग्ध मौत से दुखी हिना की मां खुर्शीदा ने एसएसपी से मिलकर अपने दामाद सहित चार लोगों पर हत्याकर साक्ष्य मिटाने तथा शव को दफनाने का आरोप लगाया था. साथ ही बताया था उस्मान तंत्र क्रियाएं करता है. परिजनों ने बताया था कि घटना की रात भी उस्मान ने हिना के साथ तंत्र क्रिया की थी. इसके बाद यह सब हुआ था.
एसएसपी के आदेश पर ईमाम उस्मान सहित चार के खिलाफ देर रात मुकदमा दर्ज किया गया. रविवार को जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार व थाना कुतुबशेर पुलिस की टीम कब्रिस्तान पहुंची और 9 दिन पहले दफनाए गए विवाहिता के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी उस्मान को हिरासत में लिया था. शव के कब्रिस्तान से निकलते ही तांत्रिक उस्मान के पसीने छूट गए. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या का राज खुलने से पहले ही उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
उस्मान ने पुलिस को बताया कि वह तन्त्र क्रिया करता है और उसकी पत्नी मृतका हिना 8 माह की गर्भवती थी. उस्मान को अपनी तन्त्र क्रिया से जानकारी हुई कि उसकी पत्नी हिना बेटे को नहीं बल्कि बेटी को जन्म देने वाली है. पहले तो उस्मान ने अपनी पत्नी को कई बार गर्भपात करने के लिये समझाया. लेकिन, वह नहीं मानी. पुत्र पाने की अंधी लालसा के चलते उस्मान ने 12 मई को अपनी पत्नी हिना को मस्जिद की दुछत्ती से पेट के बल गिराकर उसकी हत्या कर दी थी.
उस्मान ने अपने घरवालों और ससुराल वालों को बहकावे में लेकर हिना के शव को कब्रिस्तान मे दफना दिया. एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर विहाविता के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया तो अभियुक्त ने खुद अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने उस्मान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप