सहारनपुर: प्रयागराज हाईकोर्ट ने मंदिर और मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को उतारने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद सहारनपुर पुलिस हरकत में आ गई है और मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटवाना शुरू कर दिया है. थाना अध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ मस्जिद के इमाम के सहयोग से एक दर्जन से ज्यादा मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर उतरवाए हैं. इतना ही नहीं, सभी मंदिर-मस्जिदों को मानक के अनुसार स्पीकर बजाने और उतारने के लिए नोटिस भी भेजे गए हैं. पुलिस ने धीमी आवाज के स्पीकर चलाने की अपील की है, जिससे दूसरे धर्मों एवं पढ़ने वाले छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो. पिछले 24 घंटे में धार्मिक स्थलों से 500 से ज्यादा लाउडस्पीकरों को उतारा है.
प्रयागराज हाईकोर्ट ने तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर पर बैन लगाने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने आदेश में कहा है कि मंदिर और मस्जिद में लाउडस्पीकर की ध्वनि 55-45 डेसिबल होनी चाहिए, जिससे आसपास के लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, हाईकोर्ट ने साफ कहा है कि तेज आवाज के स्पीकर की आवाज चार दिवारी के भीतर ही रहनी चाहिए, न्यायलय ने पुलिस को निर्देशित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
हाईकोर्ट के आदेश के बाद सहारनपुर पुलिस हरकत में आई है. जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा मस्जिदों एवं धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम करने एवं उतरवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस ने न सिर्फ धार्मिक स्थलों का निरक्षण किया, बल्कि धार्मिक स्थलों के प्रमख एवं जिम्मेदारों से अनुरोध किया है कि बिना अनुमति के लगाए गए लाउडस्पीकर खुद उतार दें और जनहित में मानक अनुसार धीमी आवाज के स्पीकर बजाएं.
यह भी पढ़ें: शाही ईदगाह मस्जिद के सचिव ने कहा- सियासी रोटियां सेकने को गरमाया जा रहा लाउडस्पीकर मामला
कोर्ट के आदेश के बाद सहारनपुर पुलिस का ऑपरेशन लाउडस्पीकर लगातार जारी है पुलिस ने धार्मिक स्थलों से महज 24 घन्टे में 500 से ज्यादा लाउड स्पीकर उतार दिए हैं. जहां कई जगहों पर जिम्मेदारों की सहमति मिली, तो कई जगह पुलिस ने सख्ती के साथ कार्यवाई की है. ग्रामीण अंचल से लेकर फतवों की नगरी देवबंद तक मस्जिदों में बिना अनुमति लगे तेज ध्वनि के लाउडस्पीकरों को उतार कर कम ध्वनि के स्पीकर लगाने की अपील कर रही है. खास बात ये है कि मामला सवेंदनशील होने के चलते पुलिस फूंक-फूंककर कदम रख रही है. मस्जिदों के इमामों और जिम्मेदारों के साथ मीटिंग कर कोर्ट के आदेश के बारे में समझा रही है.
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर मानक के अनुसार, तेज ध्वनि के लाउडस्पीकर लगाने के लिए अनुमति लेनी जरूरी होती है. सभी धर्मों के मंदिर, मस्जिद आदि के जिम्मेदारों, इमाम, मुत्वविल से बातचीत कर लाउडस्पीकर की मानकों के अनुरूप आवाज को कम कराया है. पिछले 24 घंटे में धार्मिक स्थलों से 500 से ज्यादा लाउड स्पीकरों को उतारा है.
उन्होंने आगे बताया कि ज्यादातर लोगों ने कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए स्वयं सहमति से लाउडस्पीकर उतारने का काम किया है. हालांकि कई जगहों पर मामूली विरोध के चलते पुलिस को सख्त रवैया अख्तियार करना पड़ा. लाउडस्पीकर अभियान लगातार जारी है. पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सभी धर्मों के लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं. धार्मिक गुरुओं के सहयोग से अगले दो दिनों में 1000 से ज्यादा अनुमति के बिना लगाए गए तेज ध्वनि के स्पीकर उतार लिए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप