सहारनपुरः जिले की मिर्जापुर थाना पुलिस ने खनन माफिया हाजी इकबाल के तीसरे बेटे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है. पकड़े गए युवक के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी जैसे कई संगीन मुकदमें दर्ज हैं. गौरतलब है कि खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला गैंग का सक्रिय सदस्य है.
मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हृदय नारायण सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि यमुना नदी के किनारे बने खंडहर के पास खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला का तीसरा बेटा कहीं जाने की फिराक में खड़ा है. सूचना मिलते ही उप निरीक्षक संजीव कुमार, दीपक कुमार, असगर अली, प्रमोद नैन, बलवीर सिंह, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, सूरज शर्मा और रोहित कुमार को साथ लेकर बताए गए स्थान पर छापा मारा, तो वहां पहले से मौजूद एक युवक पुलिस को देख कर भागने लगा. जिसका पीछा कर पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया. कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अफजाल पुत्र हाजी इकबाल निवासी ग्राम मिर्जापुर पोल थाना कोतवाली मिर्जापुर बताया.
पढ़ेंः अवैध शराब से भरा ट्रक पलटा तो बाल्टियों में भरकर लूट ले गए ग्रामीण
मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हृदय नारायण सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी आदि के संगीन मामले दर्ज हैं. खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला गैंग का सक्रिय सदस्य है. उन्होंने बताया कि जल्द ही हाजी इकबाल उर्फ बाला और उसके गैंग के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप