ETV Bharat / state

विदेश भागने की फिराक में खनन माफिया हाजी इकबाल, तलाश रही सहारनपुर पुलिस - खनन माफिया हाजी इकबाल

पूर्व बसपा एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल पुलिस की गिरफ्तारी के डर से विदेश भागने की तैयारी कर चुका है. हाजी इकबाल न सिर्फ अपनी अकूत संपत्ति का बड़ा हिस्सा सऊदी अरब और दुबई में ट्रांसफर कर चुका है बल्कि वहां का वीजा भी प्राप्त कर लिया है.

हाजी इकबाल
हाजी इकबाल
author img

By

Published : May 6, 2022, 9:47 AM IST

Updated : May 6, 2022, 11:11 AM IST

सहारनपुर: पूर्व बसपा एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, हाजी इकबाल गिरफ्तारी के डर से विदेश भागने की तैयारी कर चुका है. सूत्रों की माने तो हाजी इकबाल न सिर्फ अपनी अकूत संपत्ति का बड़ा हिस्सा सऊदी अरब और दुबई में ट्रांसफर कर चुका है बल्कि वहां का वीजा भी प्राप्त कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक हाजी इकबाल उर्फ बाला किसी भी वक्त सऊदी अरब या दुबई भाग सकता है. सहारनपुर निवासी हाजी इकबाल उर्फ बाला ने शासन-प्रशासन की सांठगांठ से यमुना नदी का सीना चीर कर न सिर्फ अवैध खनन को अंजाम दिया बल्कि अरबों की बेनामी संपत्ति का बेताब बादशाह बन गया. सीबीआई, ईडी और SIT की जांच में इकबाल के पास 10 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति होना पाया गया.

बताया जा रहा है कि इकबाल ने 25 हजार बीघा से ज्यादा खेती की जमीन किसानों एवं ग्रामीणओं से जबरन कब्जाई हुई है. बावजूद इसके पूर्व में रही सरकारों ने उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया.

योगी सरकार पार्ट 2.0 आते ही बाबा का बुल्डोजर भूमाफियों के साथ खनन माफियाओं पर भी चलने लगा तो समूचे प्रदेश के खनन माफियाओं में खलबली मच गई. जिसके चलते कुछ खनन माफिया सीएम योगी की शरण मे चले गए. जबकि बसपा-सपा शासन में हाजी इकबाल अपना आर्थिक हथियार चला कर बचता रहा. खास बात तो ये है कि हाजी इकबाल कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए तमाम संपत्ति को अपने रिश्तेदारों, नौकरों और विश्वनीय गरीब ग्रामीणों के नाम करा देता था ताकि जांच होने पर वह साफ छवि लेकर बच जाए, लेकिन योगी सरकार पार्ट 2 आते ही बाबा का बुलडोजर खनन माफिया पर दौड़ पड़ा. 4 दिन पहले हाजी इकबाल मुंशी के नाम कराई गई 21 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हाजी इकबाल के खिलाफ विभिन्न थानों में गैंगस्टर समेत संगीन धाराओं में 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. उधर शातिर इकबाल विदेश भागने की फिराक में है.

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इकबाल ने सऊदी अरब और दुबई में मकान और जमीन खरीद चुका है. हाल ही में चल रही कार्रवाई के खौफ से इकबाल बाला ने सऊदी अरब और दुबई का वीजा बनवा लिया है. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह किसी भी समय भारत छोड़कर विदेश भाग सकता है. सूत्रों से यह भी पता चला है कि हाजी इकबाल ने सभी मुकदमों में अग्रिम जमानत अर्जी लगाई हुई है. जहां एक मामले में अदालत ने अग्रिम जमानत भी दे दी है. जबकि बाकि मामले अदालत में विचाराधीन है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सहारनपुर पुलिस खनन माफिया हाजी इकबाल को विदेश भागने से रोक पाने में सफल हो पाती है या नहीं.

इसे भी पढे़ं- खनन माफिया हाजी इकबाल की संपत्ति पर चला बुलडोजर, 21 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

सहारनपुर: पूर्व बसपा एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, हाजी इकबाल गिरफ्तारी के डर से विदेश भागने की तैयारी कर चुका है. सूत्रों की माने तो हाजी इकबाल न सिर्फ अपनी अकूत संपत्ति का बड़ा हिस्सा सऊदी अरब और दुबई में ट्रांसफर कर चुका है बल्कि वहां का वीजा भी प्राप्त कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक हाजी इकबाल उर्फ बाला किसी भी वक्त सऊदी अरब या दुबई भाग सकता है. सहारनपुर निवासी हाजी इकबाल उर्फ बाला ने शासन-प्रशासन की सांठगांठ से यमुना नदी का सीना चीर कर न सिर्फ अवैध खनन को अंजाम दिया बल्कि अरबों की बेनामी संपत्ति का बेताब बादशाह बन गया. सीबीआई, ईडी और SIT की जांच में इकबाल के पास 10 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति होना पाया गया.

बताया जा रहा है कि इकबाल ने 25 हजार बीघा से ज्यादा खेती की जमीन किसानों एवं ग्रामीणओं से जबरन कब्जाई हुई है. बावजूद इसके पूर्व में रही सरकारों ने उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया.

योगी सरकार पार्ट 2.0 आते ही बाबा का बुल्डोजर भूमाफियों के साथ खनन माफियाओं पर भी चलने लगा तो समूचे प्रदेश के खनन माफियाओं में खलबली मच गई. जिसके चलते कुछ खनन माफिया सीएम योगी की शरण मे चले गए. जबकि बसपा-सपा शासन में हाजी इकबाल अपना आर्थिक हथियार चला कर बचता रहा. खास बात तो ये है कि हाजी इकबाल कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए तमाम संपत्ति को अपने रिश्तेदारों, नौकरों और विश्वनीय गरीब ग्रामीणों के नाम करा देता था ताकि जांच होने पर वह साफ छवि लेकर बच जाए, लेकिन योगी सरकार पार्ट 2 आते ही बाबा का बुलडोजर खनन माफिया पर दौड़ पड़ा. 4 दिन पहले हाजी इकबाल मुंशी के नाम कराई गई 21 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हाजी इकबाल के खिलाफ विभिन्न थानों में गैंगस्टर समेत संगीन धाराओं में 2 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. उधर शातिर इकबाल विदेश भागने की फिराक में है.

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इकबाल ने सऊदी अरब और दुबई में मकान और जमीन खरीद चुका है. हाल ही में चल रही कार्रवाई के खौफ से इकबाल बाला ने सऊदी अरब और दुबई का वीजा बनवा लिया है. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह किसी भी समय भारत छोड़कर विदेश भाग सकता है. सूत्रों से यह भी पता चला है कि हाजी इकबाल ने सभी मुकदमों में अग्रिम जमानत अर्जी लगाई हुई है. जहां एक मामले में अदालत ने अग्रिम जमानत भी दे दी है. जबकि बाकि मामले अदालत में विचाराधीन है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सहारनपुर पुलिस खनन माफिया हाजी इकबाल को विदेश भागने से रोक पाने में सफल हो पाती है या नहीं.

इसे भी पढे़ं- खनन माफिया हाजी इकबाल की संपत्ति पर चला बुलडोजर, 21 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

Last Updated : May 6, 2022, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.