सहारनपुर: जिले के एक गांव मे जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई की हालत गम्भीर बताई जा रही है. पीड़ितों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.
ज्ञात हो कि नगाल इलाके के माही कोटा गांव में कुछ लोगों ने छक कर कच्ची शराब पी. जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उनमे से पांच ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी होने पर मौेके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अन्य को अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर जांच करनी शुरू कर दी है. वहीं गंभार हालत में पड़े युवकों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.