ETV Bharat / state

सहारनपुर: थाना दिवस में पहुंचे कमिश्नर-डीआईजी, अधिकारियों को दी चेतावनी - थाना दिवस में कमिश्नर डीआईजी

यूपी के सहारनपुर के बेहट कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में आज कमिश्नर और डीआईजी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. अधिकारी अवैध खनन और अवैध कब्जे को लेकर भी सख्त दिखे.

etv bharat
थाना दिवस में समस्याएं सुनते कमिश्नर संजय कुमार और डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल.
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 4:48 PM IST

सहारनपुर: जनपद के बेहट कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में शनिवार को कमिश्नर और डीआईजी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधीनस्थों को निराकरण करने के आदेश दिए. इसके अलावा अवैध खनन और जमीनों पर कब्जे के मामले में लापरवाही बरतने पर एसडीएम बेहट और इंस्पेक्टर पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी.

दरअसल, शनिवार को आयोजित थाना दिवस में कमिश्नर संजय कुमार और डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल अचानक आ पहुंचे और उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने अधीनस्थों को शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के आदेश दिए. इस दौरान कमिश्नर संजीव कुमार अवैध खनन और अवैध कब्जे को लेकर सख्त नजर आए. ऐसे मामलों में लापरवाही बरतने पर उन्होंने एसडीएम और इंस्पेक्टर को सख्त हिदायत दी और कहा कि लापरवाही पर सस्पेंशन से लेकर एफआईआर तक की कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व थाना दिवस पहले और तीसरे शनिवार को होता था, लेकिन नया शासनादेश आने के बाद अब दूसरे और चौथे शनिवार को आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. कोविड 19 के मद्देनजर सभी धार्मिक स्थलों में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराने और सीसीटीवी लगाने की भी बात कही गई है.

सहारनपुर: जनपद के बेहट कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में शनिवार को कमिश्नर और डीआईजी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधीनस्थों को निराकरण करने के आदेश दिए. इसके अलावा अवैध खनन और जमीनों पर कब्जे के मामले में लापरवाही बरतने पर एसडीएम बेहट और इंस्पेक्टर पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी.

दरअसल, शनिवार को आयोजित थाना दिवस में कमिश्नर संजय कुमार और डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल अचानक आ पहुंचे और उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने अधीनस्थों को शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के आदेश दिए. इस दौरान कमिश्नर संजीव कुमार अवैध खनन और अवैध कब्जे को लेकर सख्त नजर आए. ऐसे मामलों में लापरवाही बरतने पर उन्होंने एसडीएम और इंस्पेक्टर को सख्त हिदायत दी और कहा कि लापरवाही पर सस्पेंशन से लेकर एफआईआर तक की कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व थाना दिवस पहले और तीसरे शनिवार को होता था, लेकिन नया शासनादेश आने के बाद अब दूसरे और चौथे शनिवार को आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. कोविड 19 के मद्देनजर सभी धार्मिक स्थलों में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराने और सीसीटीवी लगाने की भी बात कही गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.