सहारनपुर: शादी समारोह में डीजे पर भीम आर्मी का गाना बजाना दलित समाज के युवकों को महंगा पड़ गया. देवबंद थाना क्षेत्र के भायला गांव में डीजे पर भीम आर्मी से संबधित गाने का विरोध करते हुए बारातियों पर हमला कर दिया. हमले में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को देबबंद सीएचसी में भर्ती कराया है. फिलहाल घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है. इसके चलते एसपी देवबंद समेत प्रशासनिक अधिकारी गांव में डेरा डाले हुए हैं.
बता दें कि देवबंद क्षेत्र के गाबव भायला गांव में दलित समाज की युवती की शादी थी. लड़की पक्ष के लोग बारातियों की सेवा में लगे हुए थे. अगवानी के दौरान बाराती डीजे के गानों पर नाच रहे थे. इसी बीच बारातियों ने भीम आर्मी पर बना गाना बजा दिया. भीम आर्मी का गाना मौके पर मौजूद कुछ युवकों को रास नहीं आया. इसके चलते उन्होंने बारातियों और डीजे संचालक को धमकाना शुरू कर दिया. इसके बाद डीजे बंद करवा दिया. बारातियों ने उनका विरोध किया तो युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- बस्ती: पेड़ की छांव लेने पर दबंग ने दलित को पीटा, जानें पूरा मामला...
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स सहित एसपी देवबंद दुर्गा प्रसाद तिवारी ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. इसकी खबर भीम आर्मी नेताओं को लगी तो वो दलित समाज के लोगों के साथ थाने पहुंच गए. इस दौरान भीम आर्मी नेताओं ने हमलावरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में प्रदर्शन किया. घटना के बाद गांव में स्तिथि तनावपूर्ण बन गई है. मामले के बाद पुलिस बल ने अपनी मौजूदगी में शादी सम्पन्न कराई. एसपी देवबंद दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि भायला गांव में जातीय संघर्ष की सूचना मिली है. मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप