सहारनपुर: जनपद की पुलिस ने शादी का लड्डू खिलाकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इसके कई साथी फरार हो गए हैं. यह गिरोह हरियाणा, पंजाब, यूपी समेत कई राज्यो के लोगों से झूठी शादी करकर मोटी रकम ऐंठ चुका है. दोनों के खिलाफ थाना चिलकाना में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि थाना चिलकाना इलाके के गांव पंचकुआ के रहने वाले प्रवीन सिंह ने थाने में तहरीर देकर शिकायत की. तहरीर में आरोप लगाया कि कंवर सिंह, राजकुमार, नाजमा पत्नी अशफाक और अशफाक ने शादी के नाम पर तीन लाख रुपये ठग लिये हैं. इतना ही नहीं फर्जी आधार कार्ड, फर्जी नाम पता व शादी का फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर कर रखा है.
आरोपी उनसे रुपये लेकर उत्तराखंड के काशीपुर निवासी युवती गीता उर्फ सलौनी पुत्री बुलाकीराम के साथ फर्जी विवाह भी करा दिया. शादी के अगले ही दिन दुल्हन बनी घर मे रखे जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई. उन्होंने बताया कि दुल्हन के फरार होने पर उन्हें पता चला कि उनके पास सभी दस्तावेज फर्जी हैं. जब उन्होंने उन लोगों से संपर्क किया तो उन्होने उल्टा पीड़ित को ही न सिर्फ झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी गई.
बल्कि लाखों रूपयो की मांग कर दी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने थाना चिलकाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी सिटी राजेश कुमार (SP City Rajesh Kumar) ने बताया कि थानाध्यक्ष श्री सत्येन्द्र कुमार राय गिरोह के मुख्य सरगना अशफाक पुत्र शहीद निवासी ग्राम पदार्था थाना पथरी जिला हरिद्वार और अभियुक्ता गीता उर्फ सलौनी पुत्री बुलाकीराम निवासी मौ. टांडा उज्जैन काशीपुर जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड) को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की पूछताछ में अशफाक और सलौनी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगो को शादी का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठते हैं.
यह भी पढ़ें-शराब पिलाकर दोस्त की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से शादी कराते हैं. इसके कुछ दिन बाद लड़की से गलत आरोप लगवाकर पैसे ऐंठते हैं. एसपी सिटी ने बताया कि यह गिरोह प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों में भी अनेको घटनाये कर चुके है. आरोपी सलौनी उपरोक्त भी पूर्व में इस तरह की कई घटनाओं में शामिल रही है.
सलौनी ने कबूल किया है. कि उसने सोनू निवासी राजा खेडी पानीपत हरियाणा से 80,000/- रुपये और विनय निवासी हरथला मुरादाबाद से 60,000/- रूपये लेकर फर्जी शादी कर चुकी है. दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें-अस्पताल के डॉक्टरों ने परिजनों को बिना बताए कर दिया महिला का ऑपरेशन, मौत के बाद हंगामा