सहारनपुर: जनपद की पुलिस ने लुटेरों के ऐसे गिरोह का भंडफोड़ किया है जो महिलाओं के भेष में राहगीरों से लूट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूट के सामान, नगदी समेत महिला के सूट और तंमचे बरामद किए हैं.
बता दें कि थाना नागल (Thana Nagal) पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कई महीनों से कुछ लुटेरे महिला के भेष में हाइवे पर राहगीरों से लूटपाट कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी. इसके चलते एसएसपी विपिन ताड़ा ने लुटेरों के इस गिरोह की गिरफ्तारी के लिए एक अलग टीम बनवाई. इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाइवे पर सत्संग भवन के पास से लूट की योजना बना रहे गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
सीओ देवबंद रामकरण सिंह (CO Deoband Ramkaran Singh) ने बताया कि लुटेरों का यह गिरोह महिला के भेष में लूट की घटना को अंजाम दे रहा था. सभी अभियुक्त मुजफ्फरनगर जिले थाना छपार इलाके के रहने वाले हैं. ये लुटेरे ट्रेन से नागल आकर हाईवे पर महिला बनकर कार चालकों को रोकते थे. इसके बाद चालकों को अपने जाल में फंसाकर उनसे लूटपाट कर फरार हो जाते थे. पुलिस ने इस गिरोह के सरगना समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. सीओ देवबंद के मुताबिक पकड़े गए लुटेरों में से एक युवक महिला के कपड़े पहनकर हाइवे पर कार सवार अकेले चालक को अपने जाल में फंसाकर उससे नगदी और सामान लूट लेते थे. पकड़े गए लुटेरों ने पुलिस पूछताछ में राहगीरों से 12 लूट की घटनाओं को स्वीकार किया है.
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह में सूफियान पुत्र सरताज, अमन पुत्र इसराईल अहमद, मुर्सलीन पुत्र मौसम और मुन्तजिर निवासी कुटेशरा थाना चरथावल जिला मुजफ्फरगर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तो के पास से तलाशी लेने पर लूट के 1,420 रुपए बरामद हुए हैं. अभियुक्त मुर्सलीन महिला के भेष में था. उसके कब्जे से एक अदद बैग जिसमें महिला के चार सूट समेत मेकअप का सामान और छोटी टार्च बरामद हुई है. अभियुक्त सूफियान के पास मिले बैग में दो अंगौछे व एक अदद तमंचा 12 बोर का और एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में नकली आभूषण बेचने वाले 5 नटवरलाल गिरफ्तार