ETV Bharat / state

खिलाड़ियों के बहाने जनता की नब्ज टटोलने निकले जयंत चौधरी, एशियन गेम्स में रजत पदक विजेता प्राची को किया सम्मानित - जयंत चौधरी ने प्राची चौधरी को किया सम्मानित

सहारनपुर में आज रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी (RLD President Jayant Chaudhary) ने एशियन गेम्स में पदक जीतने वाली प्राची चौधरी (Asian Games Medal Winner Prachi Chaudhary) को सम्मानित किया. उन्होंने प्राची के हौसले की तारीफ की. वहीं, खेलों के बजट को लेकर योगी और मोदी सरकार पर हमला बोला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 10:47 PM IST

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान

सहारनपुर: राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अनोखी पहल की है. जयंत चौधरी ने एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के सम्मान के बहाने जनता की जब्ज टटोलने की कोशिश की है. गुरुवार को रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के निर्देश पर सहारनपुर के गांव झबीरन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जयंत चौधरी ने स्वयं कार्यक्रम में पहुंच कर रजत पदक विजेता प्राची चौधरी का सम्मान किया.

समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेलों में प्रोत्साहन की भावना कम होने के कारण खेलों में भारत अन्य देशों की अपेक्षा पीछे है. प्राची चौधरी ने 400 मीटर रेस में रजत पदक जीतकर अपने परिवार, गांव, जनपद और प्रदेश का ही नहीं बल्कि समूचे भारत देश का नाम रोशन किया है.

बता दें कि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी आज जनपद में सरसावा से करीब चार किलोमीटर दूर झबीरण गांव पहुंचे. जहां उन्होंने एशियन गेम्स में पदक जीतने वाली प्राची चौधरी के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत की. रालोद की ओर से जयंत चौधरी ने एशियन खेलों की पदक विजेता प्राची चौधरी का सम्मान किया. जयंत चौधरी के रालोद नेताओं ने शॉल ओढ़ाकर, फूल मालाएं पहना कर और मोमेंटो देकर प्राची का न सीर्फ सम्मान किया, बल्कि उसके जज्बे और हौसले की जमकर तारीफ़ की.

जयंत चौधरी ने कहा कि प्राची बिना सुविधाओं के सड़कों और पग डंडियों पर दौड़कर खुद अंतरराष्ट्रीय मैदान तक पहुंची है. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. किसान की इस बेटी से अन्य युवाओं और बेटियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों के बजट में कटौती की है. सरकार केवल क्रिकेट खिलाड़ियों का ध्यान रख रही है, जबकि अन्य खेलों के खिलाड़ी क्रिकेट से ज्यादा पदक भारत को दिला रहे हैं.

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का प्राची के पिता जयवीर चौधरी ने तिरंगे रंग की पगड़ी पहनकर स्वागत किया. जयंत चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अपार खेल प्रतिभाएं हैं. भारत का खेल बजट मात्र 3400 करोड़ रुपये है, जो 140 करोड़ की भारत की जनता पर मात्र 24 रुपये प्रति व्यक्ति बैठता है. यह सरकार की खेल नीति पर प्रश्नचिन्ह लगाता है.

जयंत चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपनी सांसद निधि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के लिए लगाने का निर्णय लिया है. इसके तहत गांव में खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए अपनी सांसद निधि खर्च कर रहे हैं. जयंत चौधरी ने गांव झबीरण के लोगों से कहा कि वे गांव में खेलो को आगे बढ़ाने के लिए प्रस्ताव बनाकर उनके पास भेजें. एक सप्ताह के भीतर उनके प्रस्ताव को स्वीकृत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, बैरंग लौटाए गए

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान

सहारनपुर: राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अनोखी पहल की है. जयंत चौधरी ने एशियन गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के सम्मान के बहाने जनता की जब्ज टटोलने की कोशिश की है. गुरुवार को रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के निर्देश पर सहारनपुर के गांव झबीरन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जयंत चौधरी ने स्वयं कार्यक्रम में पहुंच कर रजत पदक विजेता प्राची चौधरी का सम्मान किया.

समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेलों में प्रोत्साहन की भावना कम होने के कारण खेलों में भारत अन्य देशों की अपेक्षा पीछे है. प्राची चौधरी ने 400 मीटर रेस में रजत पदक जीतकर अपने परिवार, गांव, जनपद और प्रदेश का ही नहीं बल्कि समूचे भारत देश का नाम रोशन किया है.

बता दें कि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी आज जनपद में सरसावा से करीब चार किलोमीटर दूर झबीरण गांव पहुंचे. जहां उन्होंने एशियन गेम्स में पदक जीतने वाली प्राची चौधरी के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत की. रालोद की ओर से जयंत चौधरी ने एशियन खेलों की पदक विजेता प्राची चौधरी का सम्मान किया. जयंत चौधरी के रालोद नेताओं ने शॉल ओढ़ाकर, फूल मालाएं पहना कर और मोमेंटो देकर प्राची का न सीर्फ सम्मान किया, बल्कि उसके जज्बे और हौसले की जमकर तारीफ़ की.

जयंत चौधरी ने कहा कि प्राची बिना सुविधाओं के सड़कों और पग डंडियों पर दौड़कर खुद अंतरराष्ट्रीय मैदान तक पहुंची है. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. किसान की इस बेटी से अन्य युवाओं और बेटियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों के बजट में कटौती की है. सरकार केवल क्रिकेट खिलाड़ियों का ध्यान रख रही है, जबकि अन्य खेलों के खिलाड़ी क्रिकेट से ज्यादा पदक भारत को दिला रहे हैं.

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का प्राची के पिता जयवीर चौधरी ने तिरंगे रंग की पगड़ी पहनकर स्वागत किया. जयंत चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अपार खेल प्रतिभाएं हैं. भारत का खेल बजट मात्र 3400 करोड़ रुपये है, जो 140 करोड़ की भारत की जनता पर मात्र 24 रुपये प्रति व्यक्ति बैठता है. यह सरकार की खेल नीति पर प्रश्नचिन्ह लगाता है.

जयंत चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपनी सांसद निधि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के लिए लगाने का निर्णय लिया है. इसके तहत गांव में खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए अपनी सांसद निधि खर्च कर रहे हैं. जयंत चौधरी ने गांव झबीरण के लोगों से कहा कि वे गांव में खेलो को आगे बढ़ाने के लिए प्रस्ताव बनाकर उनके पास भेजें. एक सप्ताह के भीतर उनके प्रस्ताव को स्वीकृत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, बैरंग लौटाए गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.