सहारनपुरः भारतीय रेलवे आगामी एक जून से 200 नई ट्रेनें चलाने जा रहा है. इन ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग 21 मई से ही चल रही है. देवबंद रेलवे स्टेशन पर भी आरक्षण खिड़की आमजन के लिये खोल दी गई है. वहीं लगातार लोग IRCTC की वेबसाइट और ऐप से बुकिंग कर रहे हैं.
देवबंद रेलवे स्टेशन के आरक्षण बुकिंग क्लर्क कुलदीप कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा आदेश प्राप्त होने के बाद देवबंद के स्टेशन पर बुकिंग चालू कर दी गई है. बुकिंग कराने आने वाले लोगों के लिए रेलवे स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंस के लिए गोल घेरे बना दिए गए हैं. सभी यात्रियों से मास्क लगाकर आने के लिए बोला गया है बुकिंग चालू होने के बाद देवबंद नगर के लोग भी बुकिंग कराने पहुंच रहे हैं.
इन 200 ट्रेनों के नियमों में भी काफ़ी बदलाव किया गया है. सबसे बड़ा बदलाव ये है कि इनमें जनरल कोच भी होंगे और इनमें सफ़र करने के लिए भी रिज़र्वेशन की ज़रूरत होगी. बिना कन्फ़र्म टिकट के जनरल कोच में यात्री यात्रा नहीं कर सकेंगें. टिकट की बुकिंग काउंटर के अलावा केवल आइआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से ही हो रही है.