ETV Bharat / state

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब के साथ पांच गिरफ्तार

यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने भारी मात्रा ने अवैध शराब के साथ अन्य कई उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है.

ETV BHARAT
अवैध शराब फैक्टरी
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 7:18 PM IST

सहारनपुरः पुलिस ने नकली शराब की अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है. थाना नानोता पुलिस ने नकली ब्राडेंड शराब बनाने वाले 5 शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ और असलहा बरामद किया है. पुलिस ने सभी शराब तस्करों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ETV BHARAT
अवैध शराब फैक्टरी

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 तमन्चे, 2 जिन्दा कारतूस 2 खोखा कारतूस, 3 चाकू, 2600 लीटर ईएनए, 490 बोतल अपमिश्रित रसीला सन्तरा मसालेदार देशी शराब, 31 पउवे, अपमिश्रित मसालेदार देशी शराब तोहफा मार्का, 17,300 ढक्कन, 50,395 होलोग्राम, 20,078 रेपर, 2 एल्कोहल मीटर, 2 सीज शुदा मोटर साइकिल, 100 किलोग्राम यूरिया आदि शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है.

ETV BHARAT
अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़.

पढ़ेंः कोचिंग जा रही छात्रा से 3 युवकों ने की दुष्कर्म की कोशिश, SP से लगाई न्याय की गुहार


थाना नानौता पुलिस को मंंगलवार को सूचना मिली कि कस्बे में शराब की अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से मनीष पुत्र सन्तूराम उर्फ सन्तू निवासी मुंडेट खादर थाना थानाभवन जिला शामली, सचिन पुत्र नरेश निवासी जैन मौहल्ला लाल गली थाना कोतवाली शामली, हरीश पुत्र सन्तूराम उर्फ सन्तू निवासी मुंडेट खादर थाना थानाभवन जिला शामली, प्रदीप पुत्र रमेशचन्द उपाध्याय निवासी प्रेमपुरम बैंक कालोनी मल्हीपुर रोड थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर, गौरव उर्फ मोनू पुत्र कृष्णकुमार पंजाबी निवासी कटेडा जलालाबाद थाना थानाभवन जिला शामली समेत 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बरामदगी के आधार पर थाना नानौता में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि शराब माफिया देवबंद मार्ग की राजीव गांधी कालोनी के मकान में संचालित शराब फैक्ट्री चलाते थे. पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग होली के त्यौहार के लिए शराब बना रहे थे. इस शराब को वह सहारनपुर , मुजफ्फरनगर, शामली समेत कई जिलों में सप्लाई करने वाले थे. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुरः पुलिस ने नकली शराब की अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है. थाना नानोता पुलिस ने नकली ब्राडेंड शराब बनाने वाले 5 शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ और असलहा बरामद किया है. पुलिस ने सभी शराब तस्करों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ETV BHARAT
अवैध शराब फैक्टरी

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 तमन्चे, 2 जिन्दा कारतूस 2 खोखा कारतूस, 3 चाकू, 2600 लीटर ईएनए, 490 बोतल अपमिश्रित रसीला सन्तरा मसालेदार देशी शराब, 31 पउवे, अपमिश्रित मसालेदार देशी शराब तोहफा मार्का, 17,300 ढक्कन, 50,395 होलोग्राम, 20,078 रेपर, 2 एल्कोहल मीटर, 2 सीज शुदा मोटर साइकिल, 100 किलोग्राम यूरिया आदि शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है.

ETV BHARAT
अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़.

पढ़ेंः कोचिंग जा रही छात्रा से 3 युवकों ने की दुष्कर्म की कोशिश, SP से लगाई न्याय की गुहार


थाना नानौता पुलिस को मंंगलवार को सूचना मिली कि कस्बे में शराब की अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से मनीष पुत्र सन्तूराम उर्फ सन्तू निवासी मुंडेट खादर थाना थानाभवन जिला शामली, सचिन पुत्र नरेश निवासी जैन मौहल्ला लाल गली थाना कोतवाली शामली, हरीश पुत्र सन्तूराम उर्फ सन्तू निवासी मुंडेट खादर थाना थानाभवन जिला शामली, प्रदीप पुत्र रमेशचन्द उपाध्याय निवासी प्रेमपुरम बैंक कालोनी मल्हीपुर रोड थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर, गौरव उर्फ मोनू पुत्र कृष्णकुमार पंजाबी निवासी कटेडा जलालाबाद थाना थानाभवन जिला शामली समेत 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बरामदगी के आधार पर थाना नानौता में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि शराब माफिया देवबंद मार्ग की राजीव गांधी कालोनी के मकान में संचालित शराब फैक्ट्री चलाते थे. पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग होली के त्यौहार के लिए शराब बना रहे थे. इस शराब को वह सहारनपुर , मुजफ्फरनगर, शामली समेत कई जिलों में सप्लाई करने वाले थे. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.