सहारनपुर: जिले में 11 ब्लॉक के प्रत्येक गांव में क्वारेंटाइन सेंटर स्कूलों में बनवाया गया है. बाहर से आने वाले करीब 15 हजार लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है. हालांकि संदिग्ध लोगों को फतेहपुर के आईसुलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है.
सोमवार शाम तक 67 वर्षीय मरकज जमाती पॉजिटिव मरीज का इलाज चल रहा है. जिला प्रशासन पूरी सख्ती के साथ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन कराने में लगा हुआ है. जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को 57 सैंपल की रिपोर्ट आई है जो सभी निगेटिव आई है, जबकि 90 सेंपल की रिपोर्ट जल्द ही आने वाली है.
सभी संक्रमित जमातियों का सहारनपुर में कोई संर्पक नहीं हुआ है. इसके अलावा सोमवार दोपहर तक जनपद में 57 सैंपल की रिपोर्ट आई है वे सभी निगेटिव पाई गई है. हालांकि मेरठ मेडिकल कॉलेज से 90 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है, जिनकी रिपोर्ट किसी भी वक्त आने की संभावना है.
हर ब्लॉक में एक-एक क्वारेंटाइन सेंटर
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जिले के 11 ब्लॉक में एक-एक क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा आईआईटी रुड़की के कैंपस, राधा स्वामी सत्संग भवन सरसावा, क्वारेंटाइन सेंटर बनाये गए है. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के गांव में आने पर 14 दिन तक गांव के स्कूलों में क्वारेंटाइन रखने के निर्देश दिए गए हैं.
क्वारेंटाइन किये गए लोगों के वहीं खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है. जिले में विभिन्न स्थानों पर 15 हजार से ज्यादा लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमे समय-समय पर उन सबका चेकअप और जांच कर रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने का मूल मंत्र लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करना है. इसके लिए शासन प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. बैंकों और सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.
कोरोना वायरस के साथ लड़ी जा रही इस लड़ाई में मीडियाकर्मियों का भी अहम योगदान मिल रहा है. मीडियाकर्मी अपनी परवाह न करके देश की जनता को पल-पल की खबर पहुंचा रहे हैं. उनकी फिक्र करते हुए प्रशासन ने सैनिटाइजर और मॉस्क वितरित किये गए हैं. ताकि आम आदमी को मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंस के लिए जागरूक किया जा सके.
अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी, महोबा