सहारनपुर: कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद गुरुवार को सहारनपुर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के दर्शन कर देश में अमन-चैन की प्रार्थना की इसके साथ ही विभागीय कार्यों की समीक्षा की. वहीं, मीडिया से बात करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि बरसात के कारण जितनी सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें दिवाली तक सही कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है. भाजपा संगठन व जनप्रतिनिधि रात दिन मेहनत कर रहे हैं. सहारनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान का जो भी निर्णय होगा उसका सम्मान किया जाएगा. पार्टी का निर्णय ही सर्वोपरि है. वहीं, विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग चुनाव के नजदीक आते ही चोले बदलकर दिखाई देने लगते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहें. इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने मंदिर व्यवस्थापक कुंवर आदित्य प्रताप सिंह राणा से भी मंदिर के सौन्दर्यकरण के बारे में विस्तार से बातचीत की.
वहीं, इस दौरान मंत्री जितिन प्रसाद के साथ राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह सैनी, यहानगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व सांसद राघव लखनपाल, पूर्व विधायक नरेश सैनी, मंदिर व्यवस्थापक कुंवर आदित्य प्रताप सिंह राणा, मुजफ्फराबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश पुंडीर, मां बगलामुखी मंदिर के महंत पंडित अमन कौशिक, भाजपा युवा नेता अभय राणा आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: सोनभद्र में रेणुका नदी पर मिली पुल की सौगात, जितिन प्रसाद ने किया लोकार्पण