सहारनपुरः विधानपरिषद स्नातक शिक्षक एमएलसी चुनावी की तैयारियां का जायजा लेने दिल्ली रोड स्थित रैनबो स्कूल पर डीएम अखिलेश सिंह पहुंचे. इस दौरान उनके साथ एसएसपी डॉक्टर एस चन्नपा भी मौजूद रहे. दरअसल, विधानपरिषद स्नातक शिक्षक चुनाव 2020 की तैयारियों को लेकर आज पोलिंग पार्टियां रवाना हो गयी. जिले में कुल 15 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे. जिले में तहसील और ब्लॉक स्तर पर कालेजों में मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
![एमएलसी चुनाव की तैयारियों का जायजा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sha-01-election-preparations-vis-byte-up10033_30112020144338_3011f_1606727618_825.jpg)
चुनाव की तैयारियां प्रशासन ने की पूरी
स्नातक एमएलसी चुनाव की सभी तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली है. अब पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बस्तों को लेकर अपने पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो चुकी हैं. कोविड-19 के चलते मतदान केंद्रों पर सरकार की जारी की गयी गाइडलाइंस का भी पालन कराया जायेगा. मतदान केंद्रों पर स्कैनिंग और मास्क लगाना जरूरी होगा. अगर कोई कोरोना पॉजिटिव शख्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहता है, तो उसके लिए आखिरी के एक घंटे के भीतर उसकी व्यवस्था करायी जाएगी. एंबुलेंस में पीपीई किट पहनाकर उसका वोट डलवाया जायेगा. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ पीएससी और एक मजिस्ट्रेट हर पोलिंग बूथ पर मौजूद रहेगा.
![स्नातक शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारियां](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sha-01-election-preparations-vis-byte-up10033_30112020144338_3011f_1606727618_1007.jpg)