सहारनपुर: जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती बरत रही है. लॉकडाउन में बेवजह घरों से बाहर घूम रहे लोगों को थाना मंडी पुलिस ने मेंढक चाल, उठक-बैठक और डिप्स लगवाकर सबक सिखाया है.
सहारनपुर कि थाना मंडी क्षेत्र में लगातार कुछ लोगों की ओर से लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा था. उन सबको थाना मंडी पुलिस ने मुर्गा बनाया, मेंढक बनाया, उठक-बैठक लगवाया और डिप्स लगवाकर सबक सिखाया. यह सबक बिना डंडे के सिखाया जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी लोग समझने को तैयार ही नहीं है.
पुलिस की ओर से लोगों को अनाउंसमेंट कर अपने घरों में रहने की हिदायत भी दी जा रही है, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ व्यक्ति अपने घरों से बाहर बिना किसी कारण से दिखाई दे रहे है. वहीं ऐसे लोगों को पुलिस थाने लाकर इस तरीके से सबक सिखा रही है.