ETV Bharat / state

वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार - सहारनपुर पुलिस

सहारनपुर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया. इस मामले में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से कई वाहन बरामद किया गया है.

संवाददाता सम्मेलन करते पुलिस के अधिकारी
संवाददाता सम्मेलन करते पुलिस के अधिकारी
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 8:12 PM IST

सहारनपुर : क्राइम ब्रांच एवं थाना सदर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 15 लग्जरी गाड़ियां, 3 अन्य वाहन एवं 5 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में इसका खुलासा किया.

इस मामले में एसएसपी अकाश तोमर के आदेशानुसार एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह एवं सीओ द्वितीय दुर्गा प्रसाद तिवारी के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की टीम एवं थाना सदर प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में थाना सदर बाजार की एक सयुंक्त टीम ने छिदबना मोड़ पर जांच की.

खास मुखबिर की सूचना के आधार पर 2 चोरी की गाड़ियां सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम नूरकमर, तबरेज, साजिद, मुजम्मिल और राजपाल उर्फ पाप्पे हैं.

पुलिस ने उनके पास से 2 स्विफ्ट एवं ब्रेजा फर्जी नंबर प्लेट, एक तमंचा, 3 कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया है. अभियुक्तों की निशादेही पर रेलवे पार्किंग व खाली पड़े खंडहर से अलग-अलग स्थानों से चोरी की 15 लगजरी कारें, एक बोलेरो पीकअप, एक आयसर कैंटर व एक महिंद्रा, टैक्ट्रर और 4 मोटरसाइकिलें जब्त कीं.

इसे भी पढ़ेः चोरी की बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

इस संबंध में थाना सदर बाजार पर पंजीकृत किया गया था. पुलिस के अनुसार शातिर वाहन चोर साजिद पर कई मुकदमे दर्ज हैं. पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त नूरकमर ने बताया कि वह, तवरेज और साजिद तीनों एक साथ काम करते हैं.

अफजाल उर्फ सलीम एवं जावेद मेरठ से चोरी के वाहन लाकर उनके चेसिस और रजिस्ट्रेशन नंबर बदलकर किसी भी पुरानी गाड़ियों के रजिस्टर्ड कागज लगाने व वाहनों को काटकर कबाड़ में बेचने का काम करते हैं.

राजपाल उर्फ पाप्पे चोरियों के वाहनों को लाकर अलग-अलग जगह पार्किग में खड़ा कर देता था. मुजम्मिल चोरियों की गाड़ियों की चेसिस काटकर दूसरी गाड़ियों पर वेल्डिंग का कार्य करता था जो पेशे से डेंटर है. उसने बताया कि झबरेडा जनपद हरिद्वार एवं देहरादून ट्रांसपोर्ट नगर में चोरियों के वाहनों को काटकर कबाड़ में बेच दिया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पुलिस ने बताया कि शातिर वाहन चोर अफजाल उर्फ सलीम व जावेद अभी फरार चल रहे हैं. इनकी गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं. प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ द्वितीय दुर्गाप्रसाद तिवारी भी मौजूद रहे. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के बाद अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सदर प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सैल अजब सिंह, प्रभारी स्वाट टीम जयवीर सिंह, प्रभारी अभिसूचना विंग अजय प्रसाद गौड़, उपनिरीक्षक विजय कुमार थाना सदर बाजार, उपनिरीक्षक लोकेंद्र राणा थाना सदर बाजार, उपनिरीक्षक अशोक कुमार थाना सदर बाजार शामिल रहे. एसएसपी आकाश कुमार ने घटना का खुलासा करने वाली समस्त टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

सहारनपुर : क्राइम ब्रांच एवं थाना सदर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 15 लग्जरी गाड़ियां, 3 अन्य वाहन एवं 5 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में इसका खुलासा किया.

इस मामले में एसएसपी अकाश तोमर के आदेशानुसार एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह एवं सीओ द्वितीय दुर्गा प्रसाद तिवारी के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की टीम एवं थाना सदर प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में थाना सदर बाजार की एक सयुंक्त टीम ने छिदबना मोड़ पर जांच की.

खास मुखबिर की सूचना के आधार पर 2 चोरी की गाड़ियां सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम नूरकमर, तबरेज, साजिद, मुजम्मिल और राजपाल उर्फ पाप्पे हैं.

पुलिस ने उनके पास से 2 स्विफ्ट एवं ब्रेजा फर्जी नंबर प्लेट, एक तमंचा, 3 कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया है. अभियुक्तों की निशादेही पर रेलवे पार्किंग व खाली पड़े खंडहर से अलग-अलग स्थानों से चोरी की 15 लगजरी कारें, एक बोलेरो पीकअप, एक आयसर कैंटर व एक महिंद्रा, टैक्ट्रर और 4 मोटरसाइकिलें जब्त कीं.

इसे भी पढ़ेः चोरी की बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

इस संबंध में थाना सदर बाजार पर पंजीकृत किया गया था. पुलिस के अनुसार शातिर वाहन चोर साजिद पर कई मुकदमे दर्ज हैं. पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त नूरकमर ने बताया कि वह, तवरेज और साजिद तीनों एक साथ काम करते हैं.

अफजाल उर्फ सलीम एवं जावेद मेरठ से चोरी के वाहन लाकर उनके चेसिस और रजिस्ट्रेशन नंबर बदलकर किसी भी पुरानी गाड़ियों के रजिस्टर्ड कागज लगाने व वाहनों को काटकर कबाड़ में बेचने का काम करते हैं.

राजपाल उर्फ पाप्पे चोरियों के वाहनों को लाकर अलग-अलग जगह पार्किग में खड़ा कर देता था. मुजम्मिल चोरियों की गाड़ियों की चेसिस काटकर दूसरी गाड़ियों पर वेल्डिंग का कार्य करता था जो पेशे से डेंटर है. उसने बताया कि झबरेडा जनपद हरिद्वार एवं देहरादून ट्रांसपोर्ट नगर में चोरियों के वाहनों को काटकर कबाड़ में बेच दिया जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पुलिस ने बताया कि शातिर वाहन चोर अफजाल उर्फ सलीम व जावेद अभी फरार चल रहे हैं. इनकी गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं. प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ द्वितीय दुर्गाप्रसाद तिवारी भी मौजूद रहे. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के बाद अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सदर प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सैल अजब सिंह, प्रभारी स्वाट टीम जयवीर सिंह, प्रभारी अभिसूचना विंग अजय प्रसाद गौड़, उपनिरीक्षक विजय कुमार थाना सदर बाजार, उपनिरीक्षक लोकेंद्र राणा थाना सदर बाजार, उपनिरीक्षक अशोक कुमार थाना सदर बाजार शामिल रहे. एसएसपी आकाश कुमार ने घटना का खुलासा करने वाली समस्त टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.