ETV Bharat / state

यूपी में पुलिस एनकाउंटर; लखनऊ में चार वांटेड बदमाश गिरफ्तार, तीन के पैरों में लगी गोली - ENCOUNTER IN LUCKNOW

लखनऊ के दो थाना क्षेत्रों में एनकाउंटर, चार बदमाश गिरफ्तार. कानपुर, बहराइच और कुशीनगर में पुलिस के एक्शन से अपराधियों में खलबली.

मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाश.
मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाश. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 13 hours ago

लखनऊ/कानपुर/ बहराइच/ कुशीनगर : यूपी पुलिस में ऑपरेशन लंगड़ा अभियान जोरों पर है. पिछले 24 घंटे में कई शहरों में पुलिस और बदमाशों की ताबड़तोड़ मुठभेड़ हुई. इसमें पुलिस ने पैरों में गोली मारकर कई बदमाशों को पकड़ लिया. हालांकि कई बदमाश भागने में सफल रहे. पुलिस के इस एक्शन से अपराधियों में खलबली मची हुई है.

लखननऊ में एनकाउंटर: कृष्णानगर तथा गोमतीनगर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है. कृष्णानगर पुलिस ने पूर्व सैनिक के घर पर पेट्रोल पंप से हमला करने वाले मोहम्मद शमी और आकाश गौतम को गिरफ्तार किया है. वहीं गोमतीनगर पुलिस ने लूटपाट के आरोपी अमन सिंह व वीर यादव को गिरफ्तार किया है.


डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बताया कि कृष्णानगर में हुई मुठभेड़ के बाद दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें 15 दिसंबर को पूर्व सैनिक मनोज मिश्रा (वर्तमान समय विधानसभा में नौकरी करते हैं) के घर पर कुछ युवकों ने फायरिंग और पेट्रोल बम से हमला किया था. जिसमें मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई थीं. गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि विजयनगर चौकी के पास घटना को अंजाम देने वाले बदमाश मौजूद हैं.

पुलिस टीम वहां पहुंची तो बाइकसवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में बाइकसवार एक युवक के पैर में गोली लगी. युवक की पहचान मोहम्मद शमीम के रूप में हुई. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मोहम्मद शमी के ऊपर लूट, बलात्कार, नकबजनी के कई मुकदमे दर्ज हैं. मुठभेड़ के दौरान दूसरे बदमाश आकाश गौतम को भी गिरफ्तार किया गया है. आकाश के ऊपर भी एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

वहीं गोमतीनगर में जनेश्वर मिश्र पार्क पुल के नीचे हुई मुठभेड़ में लूटपाट के आरोपी अमन सिंह व वीर यादव के पैर में गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीती 21 दिसंबर को इन बदमाशों ने गोमतीनगर के नीरज चौक पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. दोनों बदमाशों के पास से असलहा, मोबाइल और ब्रेजा कार बरामद हुई है.

कानपुर में पुलिस मुठभेड़: चकेरी थाना, महाराजपुर पुलिस और सर्विलांस सेल की टीम ने गुरुवार सुबह आठ मुकदमों में वांछित और हाईवे पर राहगीरों को लूटने वाला शातिर अपराधी सलमान को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. सलमान ने पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, लेकिन जवाबी कार्रवाई में सलमान के पैर में गोली लगी है. सलमान पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी था. डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि सलमान मूलरूप से हमीरपुर के राठ का रहने वाला है.

वह अपने गैंग के साथ हाईवे पर लूट करता था. सलमान पर फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर समेत आठ जिलों में कई मुकदमे हैं. दो माह पहले इसकी गैंग के दो सदस्यों को पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट किया गया था. मौजूदा समय में आरोपी महाराजपुर के फुफवार में रह रहा था. हालांकि इस दौरान उसका साथी फरार हो गया है.


बहराइच में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ : फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. एक बदमाश भागने में कामयाब रहा. ये बदमाश कुछ दिन पहले हुए चोरी कांड में शामिल थे. बहराइच के अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि मुठभेड़ में असलम नाम के अभियुक्त के पैर में गोली लगी है

कुशीनगर पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़, दो गिरफ्तार: कोतवाली पडरौना पुलिस ने मुठभेड़ में 2 बदमाशों को घायल करते हुए तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 2 पिकप में 15 राशि गोवंशीय पशु व 3 अवैध तमंचे, 4 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार पशु तस्करों की पहचान कुशीनगर के अबरेज पुत्र सिकन्दर, डोमन छपरा थाना खड्डा व अलाउद्दीन पुत्र अली बक्श, भुझौली बाजार बुजुर्ग थाना खड्डा के रूप में हुई है. इनका एक साथी अबरार बंजारा पुत्र साकिर साकिन धनेवा थाना कोतवाली महाराजगंज भी गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल अभियुक्तों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : चिनहट इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर लूटने वाले मास्टरमाइंड का एनकाउंटर, दो बदमाश ढेर - ENCOUNTER OF BANK THEFT MASTERMIND

यह भी पढ़ें : लखनऊ में व्यापारी से लूट करने वाला बदमाश अतीब पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - criminal Ateeb arrested

लखनऊ/कानपुर/ बहराइच/ कुशीनगर : यूपी पुलिस में ऑपरेशन लंगड़ा अभियान जोरों पर है. पिछले 24 घंटे में कई शहरों में पुलिस और बदमाशों की ताबड़तोड़ मुठभेड़ हुई. इसमें पुलिस ने पैरों में गोली मारकर कई बदमाशों को पकड़ लिया. हालांकि कई बदमाश भागने में सफल रहे. पुलिस के इस एक्शन से अपराधियों में खलबली मची हुई है.

लखननऊ में एनकाउंटर: कृष्णानगर तथा गोमतीनगर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है. कृष्णानगर पुलिस ने पूर्व सैनिक के घर पर पेट्रोल पंप से हमला करने वाले मोहम्मद शमी और आकाश गौतम को गिरफ्तार किया है. वहीं गोमतीनगर पुलिस ने लूटपाट के आरोपी अमन सिंह व वीर यादव को गिरफ्तार किया है.


डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बताया कि कृष्णानगर में हुई मुठभेड़ के बाद दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें 15 दिसंबर को पूर्व सैनिक मनोज मिश्रा (वर्तमान समय विधानसभा में नौकरी करते हैं) के घर पर कुछ युवकों ने फायरिंग और पेट्रोल बम से हमला किया था. जिसमें मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई थीं. गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि विजयनगर चौकी के पास घटना को अंजाम देने वाले बदमाश मौजूद हैं.

पुलिस टीम वहां पहुंची तो बाइकसवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में बाइकसवार एक युवक के पैर में गोली लगी. युवक की पहचान मोहम्मद शमीम के रूप में हुई. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मोहम्मद शमी के ऊपर लूट, बलात्कार, नकबजनी के कई मुकदमे दर्ज हैं. मुठभेड़ के दौरान दूसरे बदमाश आकाश गौतम को भी गिरफ्तार किया गया है. आकाश के ऊपर भी एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

वहीं गोमतीनगर में जनेश्वर मिश्र पार्क पुल के नीचे हुई मुठभेड़ में लूटपाट के आरोपी अमन सिंह व वीर यादव के पैर में गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीती 21 दिसंबर को इन बदमाशों ने गोमतीनगर के नीरज चौक पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. दोनों बदमाशों के पास से असलहा, मोबाइल और ब्रेजा कार बरामद हुई है.

कानपुर में पुलिस मुठभेड़: चकेरी थाना, महाराजपुर पुलिस और सर्विलांस सेल की टीम ने गुरुवार सुबह आठ मुकदमों में वांछित और हाईवे पर राहगीरों को लूटने वाला शातिर अपराधी सलमान को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. सलमान ने पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, लेकिन जवाबी कार्रवाई में सलमान के पैर में गोली लगी है. सलमान पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी था. डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि सलमान मूलरूप से हमीरपुर के राठ का रहने वाला है.

वह अपने गैंग के साथ हाईवे पर लूट करता था. सलमान पर फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर समेत आठ जिलों में कई मुकदमे हैं. दो माह पहले इसकी गैंग के दो सदस्यों को पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट किया गया था. मौजूदा समय में आरोपी महाराजपुर के फुफवार में रह रहा था. हालांकि इस दौरान उसका साथी फरार हो गया है.


बहराइच में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ : फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. एक बदमाश भागने में कामयाब रहा. ये बदमाश कुछ दिन पहले हुए चोरी कांड में शामिल थे. बहराइच के अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि मुठभेड़ में असलम नाम के अभियुक्त के पैर में गोली लगी है

कुशीनगर पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़, दो गिरफ्तार: कोतवाली पडरौना पुलिस ने मुठभेड़ में 2 बदमाशों को घायल करते हुए तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 2 पिकप में 15 राशि गोवंशीय पशु व 3 अवैध तमंचे, 4 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार पशु तस्करों की पहचान कुशीनगर के अबरेज पुत्र सिकन्दर, डोमन छपरा थाना खड्डा व अलाउद्दीन पुत्र अली बक्श, भुझौली बाजार बुजुर्ग थाना खड्डा के रूप में हुई है. इनका एक साथी अबरार बंजारा पुत्र साकिर साकिन धनेवा थाना कोतवाली महाराजगंज भी गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल अभियुक्तों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : चिनहट इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर लूटने वाले मास्टरमाइंड का एनकाउंटर, दो बदमाश ढेर - ENCOUNTER OF BANK THEFT MASTERMIND

यह भी पढ़ें : लखनऊ में व्यापारी से लूट करने वाला बदमाश अतीब पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - criminal Ateeb arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.