सहारनपुर: जिले में थाना फतेहपुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए. गिरफ्तार हुए बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस और एक बुलेरो कार सहित चोरी का माल बरामद हुआ.
दरअसल, जनपद सहारनपुर के थाना फतेहपुर की पुलिस कलसिया रोड पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने वहां से गुजर रही बुलेरो गाड़ी को रुकने का इशारा किया, लेकिन गाड़ी चालक ने कार दौड़ा दी. पीछा करने पर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया मगर इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिए.
हालांकि मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, छुरा तथा फर्जी नम्बर प्लेट लगी बुलेरो कार और उसमें भरे चोरी के टायर बरामद हुए हैं. पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को न्यायालय में पेश किया है.