सहारनपुर: पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही हैं. अवैध खनन और गैंगस्टर मामले में पुलिस ने हाजी इकबाल के दूसरे बेटे हिस्ट्रीशीटर जावेद को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसके छोटे बेटे आलीशान के साथ उसके मुंशी नसीम अहमद और पूर्व ब्लॉक प्रमुख राव लईक को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. हालांकि, खनन माफिया हाजी इकबाल अभी भी लुकाछिपी का खेल खेल रहा है. उसके दो और बेटे गैंगस्टर मामले वांछित चल रहे हैं. लेकिन, खनन माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. हाल ही में पुलिस ने खनन माफिया की 125 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क कर ली है. इसके अलावा कुछ और संपत्तियां चिन्हित की जा रही हैं. मिर्जापुर थाना पुलिस की कार्रवाई से इकबाल खेमे में हड़कंप मच गया है.
कहा जाता है कि बसपा सरकार के कार्यकाल में हाजी इकबाल ने यमुना नदी जमकर अवैध खनन करता था. अवैध खनन के दम पर हाजी इकबाल ने अकूत बेनामी संपत्ति हासिल कर ली. बसपा सुप्रीमो मायावती से नजदीकियों के चलते वह बसपा सरकार में एमएलसी बन गया. इधर हाजी इकबाल के बेटों पर भी लोगों साथ धोखाधड़ी और किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के आरोप लगे. 2017 में बीजेपी सरकार आने के बाद खनन माफिया पर नकेल कसना शुरू हो गया.
पीड़ितों की शिकायत पर मिर्जापुर थाना पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर SIT जांच कराई गई तो उसका पूरा परिवार आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया. जावेद और आलीशान समेत हाजी इकबाल के चारों बेटों ने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी और किसानों की जमीनों को हड़पने के आरोपी पाए गए. उन्होंने लोगों पर मुकदमे वापस लेने का दबाव बनाया और उन्हें जान से मारने की धमकियां दी. जिसके बाद SIT की जांच रिपोर्ट आने पर पुलिस खनन माफिया हाजी इकबाल समेत उसके बेटों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- खनन माफिया हाजी इकबाल समेत चार के खिलाफ मुकदमा, पूर्व साझेदार की तहरीर पर हुई कार्रवाई
इसी कड़ी में पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर हाजी इकबाल और उसके चारों बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी और गैंगस्टर समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद क्राइम ब्रांच और मिर्जापुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मिर्जापुर गांव पास से गुरुवार की देर शाम खनन माफिया के बेटे हिस्ट्रीशीटर जावेद को गिरफ्तार कर लिया. उसका छोटा बेटा आलीशान, मुंशी नसीम अहमद और पूर्व ब्लॉक प्रमुख राव लईक पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. फिलहाल खनन माफिया हाजी इकबाल फरार बताया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप