ETV Bharat / state

सहारनपुर: पुलिस ने एक और फर्जी अनामिका शुक्ला को किया गिरफ्तार

सहारनपुर पुलिस ने बहुचर्चित अनामिका शुक्ला फर्जी नौकरी मामले में गिरफ्तारी की है. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फर्जी नौकरी करने वाली भावना यादव नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच चल रही है. पुलिस का कहना है कि कई और नाम सामने आने की बात कही जा रही है.

saharanpur
गिरफ्तार आरोपी.
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: पुलिस ने बहुचर्चित अनामिका शुक्ला की मार्कशीट पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फर्जी नौकरी करने वाली भावना यादव नाम की महिला को गिरफ्तार करने का दावा किया है. थाना जनकपुरी पुलिस महिला को मैनपुरी से गिरफ्तार कर सहारनपुर लेकर आई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि भावना यादव अनामिका शुक्ला के नाम पर सरकार से लाखों रुपए का वेतन भी ले चुकी है.

पुलिस ने फर्जी अनामिका शुक्ला को किया गिरफ्तार.

बता दें कि अनामिका शुक्ला नाम से एक साथ 25 जिलों के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में संविदा पर अध्यापिका की नौकरी करने का मामला सामने आया था. एक ही नाम और दस्तावेज पर 25 जगहों से करोड़ों रुपये का वेतन भी ले लिया गया है. दस्तावेजों का वेरिफिकेशन हुआ तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सहारनपुर समेत कई जिलों में फर्जी अध्यापिका के खिलाफ मामले दर्ज कराए गए थे. बीएसए रामेंद्र कुमार के मुताबिक मैनपुरी निवासी भावना यादव नाम की युवती फर्जी अनामिका बनकर मुज्जफराबाद के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नौकरी कर रही थी.

सभी अध्यापिकाओं का जब वेरिफिकेशन किया गया तो पाया गया कि विद्यालय में अनामिका शुक्ला के नाम पर भावना यादव नौकरी कर रही थी. ऐसा एक दो जगह नहीं, बल्कि 25 विद्यालयों में पाया गया. बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से भावना के खिलाफ थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसके बाद पुलिस ने कासगंज और मैनपुरी में दबिश देकर भावना यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में भावना ने पुष्पेंद्र नाम के मास्टरमाइंड का खुलासा किया है.

कई लोगों के नाम हो सकते हैं उजागर
बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र कासगंज के एक प्राइमरी स्कूल में हेडमास्टर है, जिसने भावना यादव से 4 लाख रुपये लेकर कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अनामिका के नाम पर संविदा पर नौकरी लगवाई थी. वहीं अभी आरोपी भावना यादव से पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ में विभाग के क्लर्क, बाबुओं समेत कई बड़े अधिकारियों के नाम का खुलास होने की संभावना भी जताई जा रही है. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि भावना यादव से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. मुख्य रूप से भावना मैनपुरी जिले की रहने वाली है.

सहारनपुर: पुलिस ने बहुचर्चित अनामिका शुक्ला की मार्कशीट पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फर्जी नौकरी करने वाली भावना यादव नाम की महिला को गिरफ्तार करने का दावा किया है. थाना जनकपुरी पुलिस महिला को मैनपुरी से गिरफ्तार कर सहारनपुर लेकर आई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि भावना यादव अनामिका शुक्ला के नाम पर सरकार से लाखों रुपए का वेतन भी ले चुकी है.

पुलिस ने फर्जी अनामिका शुक्ला को किया गिरफ्तार.

बता दें कि अनामिका शुक्ला नाम से एक साथ 25 जिलों के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में संविदा पर अध्यापिका की नौकरी करने का मामला सामने आया था. एक ही नाम और दस्तावेज पर 25 जगहों से करोड़ों रुपये का वेतन भी ले लिया गया है. दस्तावेजों का वेरिफिकेशन हुआ तो शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सहारनपुर समेत कई जिलों में फर्जी अध्यापिका के खिलाफ मामले दर्ज कराए गए थे. बीएसए रामेंद्र कुमार के मुताबिक मैनपुरी निवासी भावना यादव नाम की युवती फर्जी अनामिका बनकर मुज्जफराबाद के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नौकरी कर रही थी.

सभी अध्यापिकाओं का जब वेरिफिकेशन किया गया तो पाया गया कि विद्यालय में अनामिका शुक्ला के नाम पर भावना यादव नौकरी कर रही थी. ऐसा एक दो जगह नहीं, बल्कि 25 विद्यालयों में पाया गया. बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से भावना के खिलाफ थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसके बाद पुलिस ने कासगंज और मैनपुरी में दबिश देकर भावना यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में भावना ने पुष्पेंद्र नाम के मास्टरमाइंड का खुलासा किया है.

कई लोगों के नाम हो सकते हैं उजागर
बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र कासगंज के एक प्राइमरी स्कूल में हेडमास्टर है, जिसने भावना यादव से 4 लाख रुपये लेकर कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अनामिका के नाम पर संविदा पर नौकरी लगवाई थी. वहीं अभी आरोपी भावना यादव से पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ में विभाग के क्लर्क, बाबुओं समेत कई बड़े अधिकारियों के नाम का खुलास होने की संभावना भी जताई जा रही है. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि भावना यादव से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. मुख्य रूप से भावना मैनपुरी जिले की रहने वाली है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.