सहारनपुर : कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों का बाजार गरम है. इसके साथ-साथ सोशल मीडिया पर न सिर्फ लॉकडाउन के दौरान ईद पर बाजार पूरी तरह बंद होने की अफवाह फैलाई जा रही है, बल्कि 2 दिन तक कर्फ्यू रहने की भी बात कही जा रही है. इस अफवाह को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए अफवाह का खण्डन किया है. साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
लॉकडाउन के दौरान ईद के मौके पर बाजार खोलने के सशर्त निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद कुछ अराजकतत्व सोशल मीडिया पर बाजार नहीं खुलने की अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. शनिवार की रात से एक मैसेज वायरल कर अफवाह फैलाई गई कि अगले दो दिनों तक सभी बाजार, दुकानें पूरी तरह बंद कर कर्फ्यू लगाया जाएगा. इस अफवाह को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने अफवाह फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने अफवाहों का खण्डन करते हुए कहा कि सभी बाजार नियमानुसार खुले रहेंगे. ईद के मौके पर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. सभी लोग अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी कर सकते हैं. अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.
सहारनपुर : ईद के मौके पर बाजार बंद होने की फैली अफवाह, पुलिस रही सतर्क
सहारनपुर में ईद के मौके पर अफवाहों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क रहा. दरअसल, शनिवार रात से ही एक मैसेज वायरस हो रहा था, जिसमें कहा गया कि अगले दो दिनों तक न सिर्फ दुकानें और बाजार बंद रहेंगे बल्कि दो दिनों तक कर्फ्यू भी रहेगा. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इसका खंडन किया साथ ही ऐसे लोगों को चिन्हित भी किया जा रहा है.
सहारनपुर : कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों का बाजार गरम है. इसके साथ-साथ सोशल मीडिया पर न सिर्फ लॉकडाउन के दौरान ईद पर बाजार पूरी तरह बंद होने की अफवाह फैलाई जा रही है, बल्कि 2 दिन तक कर्फ्यू रहने की भी बात कही जा रही है. इस अफवाह को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए अफवाह का खण्डन किया है. साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
लॉकडाउन के दौरान ईद के मौके पर बाजार खोलने के सशर्त निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद कुछ अराजकतत्व सोशल मीडिया पर बाजार नहीं खुलने की अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. शनिवार की रात से एक मैसेज वायरल कर अफवाह फैलाई गई कि अगले दो दिनों तक सभी बाजार, दुकानें पूरी तरह बंद कर कर्फ्यू लगाया जाएगा. इस अफवाह को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने अफवाह फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने अफवाहों का खण्डन करते हुए कहा कि सभी बाजार नियमानुसार खुले रहेंगे. ईद के मौके पर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. सभी लोग अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी कर सकते हैं. अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.