सहारनपुर: जिला प्रशासन ने देवबन्द में पूरी तरह से बाजार खोलने की अनुमति दे दी है. देवबन्द को कई कोरोना संक्रमित मिलने से हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया था. वहीं अब अनलॉक-1 में बाजार खुलने की अनुमति मिलने से व्यापारियों ने जिला प्रशासन का आभार जताया है.
कोरोनावायरस के चलते पूरे देवबन्द को हॉटस्पॉट क्षेत्र में तब्दील किया गया था, क्योंकि देवबन्द क्षेत्र से कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब इन संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने से जिला प्रशासन ने पूरे देवबन्द क्षेत्र को हॉटस्पॉट से मुक्त कर दिया है. साथ ही देवबन्द में सभी बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी है. हालांकि सरकार की गाइडलाइन और नियमों का पालन करते हुए दुकानों को खोले जाने की अनुमति है.