सहारनपुर: नगर पालिका की अनदेखी के चलते टूटी सड़कों और गंदगी से परेशान होकर कॉलोनीवासियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. स्थानीय लोगों ने शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने शीघ्र कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी. उन्होंने वार्ड सभासदों पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है.
देवबन्द नगर के मोहल्ला लहसवाडा के लोगों ने नगर पालिका की अनदेखी के चलते उपजिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर अपनी समस्या से अवगत कराया. नगर के मोहल्ला लहसवाडा की बलजीत कॉलोनी के निवासी बुधवार को इकट्ठे होकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने वार्ड सभासदों द्वारा भेदभावपूर्णं रवैया अपनाने पर कॉलोनी की दुर्दशा से उपजिलाधिकारी को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में उन्होंने टूटी सड़कें, गंदगी और लाइट की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर त्वरित कार्रवाई की मांग की. यहां के लोगों का कहना है कि कॉलोनी नगर पालिका के 2 वार्डों के हिस्से में आती है. दोनों ही वार्ड के सभासद मुस्लिम हैं, जो भेदभाव का रवैया अपना रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सभासदों ने अपनी सड़कें और कॉलोनी तो अच्छी बनवा ली पर जो हिंदू कालोनियां हैं उसमें काम नहीं कर रहे हैं.