सहारनपुर: देश में लागू हुए नागरिकता संशोधन कानून का जमकर विरोध हो रहा है. विपक्षी दल इस कानून का लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं सहारनपुर के कई मुस्लिम नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन कर रहे हैं. शनिवार को गांधी पार्क मैदान में सीएए के समर्थन में हुई रैली में हजारों लोगों ने शिरकत की. ईटीवी भारत की टीम ने समर्थन रैली में आए मुस्लिमों से बात की तो उन्होंने खुलकर नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया.
रैली में आए मुस्लिमों का कहना था कि विपक्षी दल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं, जबकि इस कानून से भारतीय मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है. शनिवार को सहारनपुर के गांधी पार्क मैदान में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जन जागरण रैली का आयोजन किया गया. बीजेपी नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने न सिर्फ जनपद वासियों को इस कानून के बारे में जानकारी दी बल्कि लोगों को जागरूक भी किया.
ये भी पढ़ें- संसद आदेश दे, पीओके हमारा होगा : आर्मी चीफ
खास बात ये रही कि इस रैली में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी पहुंचे. ईटीवी भारत की टीम ने रैली में आए लोगों से बात की. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी लेने आए हैं. यह कानून केवल बाहरी मुसलमानों के लिए लागू किया गया है. इस कानून को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत सभी विपक्षी पार्टियां वोट बैंक बनाने के लिए उन्हें गुमराह कर कर रही हैं, लेकिन वे लोग राष्ट्रहित में लागू हुए इस कानून का समर्थन करते हैं.