सहारनपुर: ब्लॉक सढौली कदीम के तिड़फुवा स्थित श्मशान स्थल तक जाने के लिए मुख्य मार्ग की हालत बदतर है. श्मशान घाट तक जाने वाले रास्ते पर बरसात का पानी भर जाने कीचड़ हो गया है, जिससे अंतिम संस्कार के लिए जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. रास्ते में लगभग पांच सौ मीटर तक पानी भरा हुआ है. लिहाजा ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर उक्त मार्ग को पक्का कराये जाने की मांग की है.
श्मशान स्थल को जाने वाले मार्ग की हालत पिछले कई माह से खराब है. आसपास के गांवों में मृत्यु होने पर शव के अंतिम संस्कार के लिए इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. खराब रास्ते के चलते अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे ज्यादातर लोग श्मशान स्थल तक नहीं पहुंच पाते. वहीं प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ अब ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. ग्रामीणों ने लामबंद होकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से रास्ते को पक्का करने की मांग रखी है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि उक्त मार्ग पर जल्द निर्माण कार्य नहीं कराया गया, तो वो प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या से अवगत कराएंगे.