सहारनपुर: रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने दुकानदारों को शनिवार और रविवार को अपनी दुकान खोलने की छूट दी थी. इसके बावजूद कोरोना के डर से बाजार खाली पड़े हैं. त्योहार की खरीदारी के लिए भी लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे. वहीं व्यापारियों ने प्रशासन को दुकान खोलने की छूट देने के लिए धन्यवाद दिया है.
रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने खासतौर पर राखी और मिठाई की दुकान खोलने की छूट दी थी. इसके बावजूद त्योहार के उत्साह पर कोरोना वायरस का कहर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. इस महामारी के बीच लोग अपने घरों से भी निकलने से डर रहे हैं.
ऐसे हालत में दुकानदार अपनी मायूसी जाहिर कर रहे हैं. इस वक्त पिछले साल बाजारों में काफी चहल-पहल और खरीदारी हुआ करती थी, जिससे व्यापारी अच्छा खासा मुनाफा कमाते थे. दुकानदारों का कहना है पिछले साल के मुकाबले इस साल त्योहार पर थोड़ी भी रौनक नहीं है.
प्रशासन ने रक्षाबंधन को देखते हुए लॉकडाउन में भी मिठाई और राखियों की दुकानें खोलने की छूट दी थी, लेकिन इसका नतीजा सिफर है. वहीं यह परमिशन दो दिन और पहले मिल जाती, तो शायद थोड़ी और बिक्री हो जाती. दुकानदारों का कहना है कि जितने का वह सामान खरीद कर लाए हैं. उतने की भी सेल होने की उम्मीद नहीं है. हालांकि दुकानदारों ने लॉकडाउन में भी दुकानें खुलने की परमिशन पर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है.