सहारनपुर: जनपद के रेलवे रोड पर अधिक आवाजाही के चलते नगर पालिका परिषद देवबन्द ने तीन साल पहले ठंडे पानी के लिए फ्रीजर लगवाया गया था. एक साल तक चलने के बाद यह फ्रीजर बंद हो गया. अब यहां से आने-जाने वालों के लिए ठंडे पानी की समस्या आ गई है. इसके लिए स्थानीय लोगों ने मांग भी की थी, लेकिन आरोप है कि संबंधित विभाग ने कोई सुनवाई नहीं की.
फ्रीजर की बदहाल अवस्था:
- इस साल स्थानीय लोगों ने फ्रीजर को दोबारा से शुरू करने के लिए शिकायत की.
- अभी तक लोगों की पानी की समस्या का कोई हल नहीं निकला.
- स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका के कर्मचारी किसी की नहीं सुनते हैं.
- नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने जल्द ही इस समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया है.
इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शीघ्र ही संबंधित कर्मचारियों को भेजकर इस समस्या का निवारण किया जाएगा.
-विनोद कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, देवबन्द
स्थानीय दुकानदार साहब नबी का कहना है कि जब यह टंकी लगी थी बहुत से लोगों को पानी से राहत मिली थी. जब से यह खराब हुई है, तब से लोगों को बहुत दिक्कत होती है.