सहारनपुर: जिले में स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेनों से आ रहे यात्रियों की स्कैनिंग के लिए कोई भी टीम स्टेशन पर नहीं रखी है. स्टेशन से आ रहे यात्रियों को कोरोना वायरस का डर लगा हुआ है. बिना स्कैनिंग कराए लोग अपने घर नहीं जाना चाहते हैं.
सहारनपुर में जनता कर्फ्यू के दौरान रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई है. लंबा सफर कर घर लौट रहे यात्रियों के लिए स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग ने स्कैनिंग के लिए कोई भी टीम नहीं लगाई है. वहीं ट्रेन से उतर रहे यात्री बिना स्कैनिंग के अपने घर नहीं जाना चाहते हैं.
यात्रियों का कहना है कि उनको डर है कि ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच से उनको कोरोना वायरस ने लग गया हो, इसीलिए वह पहले स्कैनिंग कराना चाहते हैं. बाद में अपने घर जाना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर में दिखा जनता कर्फ्यू का असर, शहर के सभी बाजार बंद