सहारनपुर : जिले में पांच दिन पहले मालिक ने अपने नौकर की हत्या कर दी. बाद में पकड़े जाने के डर से मालिक ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस और फोरेंसिक टीम शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है.
थाना नानौता इलाके के गांव सोना अर्जुनपुर निवासी प्रवीण(36), ठाकुर विनोद के यहां नौकरी कर रहा था. प्रवीण पिछले पांच दिनों से लापता था, जिसकी गुमशुदगी थाना नानौता में दर्ज कराई गई थी. पुलिस के मुताबिक विनोद ने किसी बात को लेकर प्रवीण की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. शव को बाग के कमरे में छिपा दिया. पकड़े जाने के डर से विनोद इस कदर घबरा गया कि उसने फांसी लगाकर जान दे दी.
एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि मौके पर जांच पड़ताल की गई. प्रथम दृष्टयता जांच में नौकर की हत्या करने के बाद तनाव में आकर विनोद के आत्महत्या की बात सामने आई है. पुलिस और फॉरेन्सिक टीम जांच कर रही है. विनोद ने प्रवीण की हत्या क्यों की इसकी वजह तलाशी जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप