सहारनपुर : यूपी में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है. आए दिन मुठभेड़ में बदमाश पुलिस की गोली के शिकार हाे रहे हैं. अपराधियों में खौफ है. जिले के कुतुबशेर थाने में मंगलवार को गैंगस्टर की धाराओं में वांछित अपराधी ने सरेंडर कर दिया. थाना अध्यक्ष के समक्ष पेश होकर गैंगस्टर ने बताता कि पुलिस उसके घर दबिश देने गई थी. उसे एनकाउंटर का डर है. वह खुद जेल जाना चाहता है.
थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि सहारनपुर के थाना कुतुबशेर इलाके एक मोहल्ला निवासी मुतंजीर के खिलाफ लूट और चोरी समेत कई संगीन धाराओं में 6 मुकदमे दर्ज हैं. गैंगस्टर मुतंजीर फरार चल रहा था. मुतंजीर की गिरफ्तारी के लिए थाना कुतुबशेर पुलिस लगातार उसके घर और रिश्तेदारियों में दबिश दे रही थी. पुलिस की दबिश के चलते मुतंजीर को एनकाउंटर का खौफ सताने लगा था. पुलिस एनकाउंटर की खबरों से गैंगस्टर मुतंजीर इस कदर डर गया कि उसने हिम्मत करके खुद को पुलिस के हवाले करने का मन बना लिया.
मंगलवार की सुबह थाना कुतुबशेर पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब मुतंजीर खुद सरेंडर करने थाने पहुंच गया. मुतंजीर ने थाने पहुंच कर थाना अध्यक्ष सतीश कुमार से कहा कि 'साहब मुझे गिरफ्तार करके जेल भेज दो, मुझे एनकाउंटर से डर लगता है, थाना पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है'. इस दौरान गैंगस्टर के आरोपी मुतंजीर ने थाना अध्यक्ष के पूछने पर कहा कि 'अब वह भविष्य में कभी भी कोई अपराध नहीं करेगा, उसने अपराध से तौबा कर कर ली है, जो अपराध पहले किए थे, उसकी सजा भुगतने के लिए वह तैयार है'
थाना अध्यक्ष सतीश कुमार का कहना है कि मुतंजीर के खिलाफ गैंगस्टर समेत कई मामले दर्ज हैं. इन मामलों में वह फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही थी. मुतंजीर ने सुबह खुद थाने आकर सरेंडर कर दिया है.
यह भी पढ़े : नाबालिग से 15 साल पहले शादी की थी, दो बेटियां होने के बाद हुई गिरफ्तारी