सहारनपुर: जिले में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का परीक्षण किया. इस मौके पर 82 से ज्यादा मरीजों ने अपना इलाज करवाया. डॉक्टरों ने मरीजोें के इलाज के साथ उनकी काउंसलिंग भी की. आयोजन में सरकारी अस्पताल के स्टाफ का विशेष योगदान रहा है.
मानसिक रोगियों के लिए शिविर का आयोजन
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है.
- शिविर का उद्घाटन विधायक बृजेश सिंह के हाथों किया गया.
- सहारनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस सोडी भी मौजूद थे.
- मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का परीक्षण किया.
- मरीजों के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था भी की गई थी.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: नागरिकता संशोधन बिल का देवबंदी उलेमा ने किया विरोध
प्रत्येक महीने के दूसरे बृहस्पतिवार को जनपद से विशेषज्ञों की टीम स्वास्थ्य केंद्र पर आती है, और मरीजों के इलाज के साथ काउंसलिंग भी करती है.
- डॉ. इंद्राज सिंह, चिकित्सा अधीक्षक