सहारनपुर: नगर में आवासीय कॉलोनी में टावर लगाने आए कंपनी के लोगों को स्थानीय निवासियों का विरोध झेलना पड़ा. उन लोगों ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया और वहां हंगामा करते हुए उन्हें टावर न लगाने की चेतावनी दी. उसके बाद सभी कॉलोनी वासी उक्त टॉवर कंपनी के खिलाफ उपजिलाधिकारी देवबंद को ज्ञापन देने पहुंचे. उपजिलाधिकारी ने कॉलोनी वासियों को टॉवर न लगने का आश्वासन दिया.
- देवबंद नगर के मोहल्ला लहस वाड़ा स्थित एक कॉलोनी में टावर लगाने टावर लगाने आए कंपनी के लोगों को स्थानीय निवासियों का विरोध झेलना पड़ा.
- स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया और वहां हंगामा करते हुए उन्हें टावर न लगाने की चेतावनी दी.
- इसके बाद सभी कॉलोनी वासी उक्त टावर कंपनी के खिलाफ उपजिलाधिकारी देवबंद को ज्ञापन दिया.
उप जिलाधिकारी देवबंद ने भी कॉलोनी वासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी दशा में वहां पर टावर नहीं लगने दिया जाएगा. सभी कॉलोनी वासियों ने उप जिलाधिकारी का धन्यवाद किया.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: गन्ना मंत्री के दावे फेल, टैक्स फ्री गुड़ का सिर्फ आढ़तियों को मिल रहा फायदा
आपको बता दें कि उक्त कालोनी में पहले से एक टावर लगा है, जिससे कॉलोनी के कई घरों में हार्ट के पेशेंट हो गए हैं और करीब 6 माह पूर्व एक महिला की हार्ट अटैक से मौत भी हो चुकी है. मगर उसके बाद भी कुछ सफेदपोश लोग कॉलोनी में और टावर लगवाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले से ही एक टावर यहां पर लगा हुआ है, जिससे कॉलोनी में कई घरों में हार्ट के पेशेंट हैं. दूसरा टावर किसी भी कीमत पर नहीं लगने दिया जाएगा और पहले लगे टावर को भी हटाने के लिए प्रयास किया जाएगा.