सहारनपुरः जिले के बेहट थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वही, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद पुलिस के देरी से पहुंचने पर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं बेहट पुलिस ने वहां पहुंचकर भारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को शांत कर जाम खुलवाया.
दरअसल, बेहट थाना क्षेत्र के ग्राम बाबेल बुजुर्ग में दिल्ली-यमुनोत्री मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस के देर से पहुंचने पर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए मृतक व्यक्ति के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष चंद्र एवं कार्यकारी कोतवाली प्रभारी अजय कुमार मौके पर पहुंचे और भारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. साथ ही जाम खुलवाया.
पढ़ेंः 24 घंटे में प्रसव के दौरान हुई चार बच्चों की मौत, स्टाफ पर लापरवाही का आरोप
पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. जहां से चिकित्सकों ने दोनों घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान ग्राम भोजेवाला निवासी असलम (55) पुत्र इस्लाम के रूप में हुई है. वहीं, दोनों घायल अंजर (20) पुत्र असलम व कमरू (15) पुत्र अमजद निवासी गण रिड़ी मोहिद्दीनपुर के हैं. मृतक असलम के परिजन बिना पोस्टमार्टम व किसी कार्रवाई के अपने साथ ले गए. जाम के खुल जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप