ETV Bharat / state

सहारनपुर में पुरानी रंजिश में चले धारदार हथियार, 11 लोग घायल - बेहट कोतवाली क्षेत्र

सहारनपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. विवाद के दौरान दोनो पक्षों के 11 लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

सहारनपुर में खूनी संघर्ष
सहारनपुर में खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 3:42 PM IST

सहारनपुरः जिले के बेहट कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों मारपीट हो गई. देखते ही देखते मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गई. दोनों पक्षों की ओर से चले लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से महिला एवं बच्चों सहित 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां मरीजों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया हैं.

जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रंडौल में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इसमें एक पक्ष शिवकुमार की ओर से रामचरण, बबली, राजकुमार, तनु, राजू, शिवकुमार और छोटी तथा दूसरे पक्ष जयकुमार की आर दीपा, अंकित, प्रतिज्ञा और जयकुमार घायल हो गए.

झगड़े की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे, निरीक्षक रविन्द्र कुमार मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. कोतवाल बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः अमरोहा में घर में सो रहे रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या, नौकर फरार

सहारनपुरः जिले के बेहट कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों मारपीट हो गई. देखते ही देखते मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गई. दोनों पक्षों की ओर से चले लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से महिला एवं बच्चों सहित 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां मरीजों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया हैं.

जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रंडौल में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इसमें एक पक्ष शिवकुमार की ओर से रामचरण, बबली, राजकुमार, तनु, राजू, शिवकुमार और छोटी तथा दूसरे पक्ष जयकुमार की आर दीपा, अंकित, प्रतिज्ञा और जयकुमार घायल हो गए.

झगड़े की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे, निरीक्षक रविन्द्र कुमार मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. कोतवाल बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः अमरोहा में घर में सो रहे रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या, नौकर फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.