सहारनपुर: जिले के थाना नागल क्षेत्र के गांव लाखनौर में 68 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का शव खेत में पड़ा मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति के शव का पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
खून से लथपथ पड़ा था शव
सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र के गांव लाखनोर में 68 वर्षीय किसान दिगंबर सिंह पुत्र रतिराम का शव खेत में चारपाई पर पड़ा मिला. बता दें कि किसान दिगंबर सिंह घर से खेत के लिए निकला था, लेकिन दोपहर को खाना खाने के लिए भी वापस घर नहीं लौटा. दिगंबर सिंह के घर पर लगा फर्नीचर मिस्त्री राजू शाम 5:30 बजे खेत में दिहाड़ी के रुपए लेने गया तो वह वहां का आलम देखकर दंग रह गया. वहां दिगंबर सिंह किसान का शव चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. किसान के चेहरे को बुरी तरह से लहूलुहान करके और गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक बुजुर्ग व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
जल्द होगा घटना का खुलासा
एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना नागल क्षेत्र के अंतर्गत लाखनौर गांव आता है. वहां दिगंबर सिंह पुत्र रतिराम 68 वर्षीय की धारदार हथियार और लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. 3 टीमें गठित की गई हैं. परिजनों की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.