सहारनपुर: देशभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद से हर जिले में हॉटस्पॉट क्षेत्र बनाए गए थे. जिले में 22 हॉटस्पॉट बनाए गए थे, जिसमें से अब 4 हॉटस्पॉट एरिया दुमझेड़ा, महेश्वरी कला, माहीपुरा, चौधरी विहार को हॉटस्पॉट से बाहर कर दिया गया है. अब जिले में 22 में से 18 हॉटस्पॉट क्षेत्र बचे हैं.
कोरोना से संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद से हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह से सील किया गया था. हॉटस्पॉट क्षेत्र से किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है और बाहर के व्यक्ति को हॉटस्पॉट क्षेत्र में जाने की इजाजत नहीं है.
सहारनपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है. साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या भी अब घटने लगी है. जिले में 22 हॉटस्पॉट क्षेत्र बनाए गए थे, जिसमें से अब चार एरिया खत्म किए गए हैं. अब जिले में हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या 18 रह गई है.