सहारनपुर: कोरोना संक्रमण के कारण जिले में हॉट स्पॉट की संख्या 22 थी, जिसमें से कुछ दिन पहले चार हॉट स्पॉट क्षेत्रों को हॉट स्पॉट से मुक्त कर दिया था, जिसके बाद यह संख्या 18 हो गई. जिलाधकारी ने बताया कि जिले में जल्द ही हॉट स्पॉट की संख्या और कम कर दी जाएगी.
हॉट स्पॉट की संख्या 22 से घटकर हुई 18
कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या को बढ़ता देख केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने सभी जिलों में हॉट स्पॉट क्षेत्र बनाए जाने की घोषणा की थी. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता चला गया था, जिसके चलते हॉट स्पॉट एरिया की संख्या 22 हो गई थी.
वहीं धीरे-धीरे जैसे-जैसे मरीज ठीक होकर अपने घरों को वापस जा रहे हैं तो हॉट स्पॉट की संख्या भी अब घटने लगी है. जिले में हॉटस्पॉट की संख्या 22 से घटकर 18 हो चुकी है और जल्दी यह संख्या घटकर और भी कम होने जा रही है.
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि, शुरू में सहारनपुर में हॉटस्पॉट की संख्या 22 थी. 22 में से ये संख्या घटकर 18 हो गई थी, क्योंकि 22 दिनों में 4 हॉट स्पॉट क्षेत्रों में कोई भी केस पॉजिटिव नहीं पाया गया था, इसलिए 4 हॉट स्पॉट क्षेत्रों को समाप्त किया था. अभी भी जिले में चार-पांच ऐसे हॉट स्पॉट क्षेत्र हैं, जिनमें पिछले 28 दिन से कोई भी कोरोना केस नहीं मिला है. कुछ और हॉट स्पॉट क्षेत्रों को समाप्त करने की तैयारी की जा रही है.