सहारनपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 80 पहुंच गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित संक्रमित मरीजों की संख्या 63 से बढ़कर हुई 80 हो गई है.
जिले में लगातार कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. शनिवार को आई रिपोर्ट में जिले में कोरोना की संख्या 51 से बढ़कर 63 हो गई थी. वहीं रविवार आई रिपोर्ट में एक बार फिर कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
रविवार को आई रिपोर्ट में 17 और नए मामले सामने आए हैं, जिसमें अब जिले में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 63 से बढ़कर 80 हो गई है, इनमें से 3 लोगों के सैम्पल दोबारा से भेजे जाएंगे. सीएमओ की मानें तो अभी भी करीब 200 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.
इसे भी पढ़ें:-एअर इंडिया ने टिकटों की बुकिंग शुरू होने की घोषणा की, चार मई से घरेलू उड़ानों की टिकट