सहारनपुर: प्रदेश सहित जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले एक सप्ताह में जिले में कोरोना वायरस के 11 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके बाद प्रशासन की ओर से चार इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इन इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है और लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है.
इन इलाकों को किया गया है सील
जिले के थाना चिलकाना इलाके के गांव दुमझेड़ा और नल्हेड़ा को सील किया गया है. यहां पर असम निवासी 67 वर्षीय जमाती आकर रुका था. वहीं थाना कुतुबशेर इलाके के लोहानी सराय और ढोलीखाल इलाके को भी सील किया गया है. यहां पर कजाकिस्तान से आए तबलीगी जमाती ठहरे हुए थे. सभी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें आइसोलेट किया है.
इसके अलावा थाना मंडी इलाके के खाताखेड़ी और जनकपुरी इलाके को भी सील करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम स्थानीय लोगों की भी जांच कर रही है. वहीं पुलिस-प्रशासन की टीम संक्रमित पाए गए जमातियों के संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाश कर उनकी जांच करा रही है. साथ ही सील किए गए इलाकों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.